Rechercher dans ce blog

Thursday, August 5, 2021

Exclusive: किसने Bell Bottom में दिया लारा दत्ता को इंदिरा गांधी लुक? इस शख्स को जाता है क्रेडिट - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • लारा दत्त के इंदिरा गांधी लुक के पीछे इनका है हाथ
  • तीन घंटे रोजाना होता था प्रोस्थेटिक मेकअप
  • चार बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं विक्रम

पिछले कुछ दिनों से बेलबॉटम फिल्म की चर्चा जोर-शोर से चल रही है. खासकर लारा दत्ता का प्रोस्थेटिक लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. फैंस लारा के मेकअप के इतनी मुरीद हो गए कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट को नैशनल अवॉर्ड तक दे देने की बात कह डाली है.

आपको बता दें, लारा के इस लुक में बहुत मेहनत की गई है. फिल्म में लारा के इस लुक का क्रेडिट विक्रम गायकवाड़ और उनकी टीम को जाता है. विक्रम इंडस्ट्री के बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं और अपने इस काम के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान विक्रम ने बताया, 'इन दिनों में कोविड से रिकवर कर रहा हूं. इसलिए ज्यादा किसी से बात नहीं हो पाई है. मैं रिस्पॉन्स देखकर काफी खुश हूं. जब लोग आपके काम को इस कदर सराहते हैं, तो काफी अच्छा लगता है.'

लारा और इंदिरा में कोई समानता नहीं, यही था सबसे बड़ा चैलेंज

लारा के लुक के बारे में विक्रम कहते हैं, जब हमारे पास इंदिरा गांधी जैसी आइकॉनिक पर्सनैलिटी के मेकअप का प्रस्ताव आया, तो मैंने और पूरी टीम ने एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ चैलेंज को एक्सेप्ट किया था. हालांकि चेहरे पर इसे साकार करने की जिम्मेदारी मेकर्स और एक्टर के कंधे पर आती है. बेलबॉटम एक पीरियड फिल्म है, तो जाहिर है एक्टर्स और उनका लुक भी उस समय के विजुअल से मेल खाना चाहिए ताकि दर्शकों को उस एरा का एहसास हो. आज जो फैंस रिजल्ट देख रहे हैं, इसके पीछे कड़ी मेहनत और कई मीटिंग्स, क्रिएटिव डिसकशन का नतीजा है. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और कास्टिंग व डायरेक्टर ने बताया कि लारा दत्ता इसे प्ले करने जा रही हैं.

विक्रम आगे कहते हैं, अगर आप लारा दत्ता और इंदिरा गांधी की तुलना करें, तो आपको कोई भी सामनता नहीं नजर आएगी. हालांकि लारा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, और किरदार के लिए परफेक्ट बैठती हैं. तो यहां से मेरी जिम्मेदारी शुरू हो जाती है कि मैं उनकी लुक को जस्टिफाई कर सकूं.

इंदिरा गांधी से जुड़े कई वीडियोज और तस्वीरों पर की रिसर्च

शुरुआत में हमने इंदिरा गांधी के कई वीडियोज और तस्वीरों पर रिसर्च किया. साथ ही हम इसकी तुलना लारा दत्ता के साथ की. इंदिरा जी की तीन खासियत हैं, हेयर स्टाइल के साथ-साथ उनकी नाक आई ब्रो और फेसकट. अगर आप देखें, तो हमनें उनकी आईब्रो को ज्यादा प्रभावशाली दिखाने के लिए उनके आकार को बदला है. वहीं नाक पर प्रोस्थेटिक किया है. हमने नाक बनाई, जो इंदिरा के समान थी और उसे लारा पर लगाई. विग भी उसी शैली का तैयार किया गया था. शेड वर्क के जरिए हमने झुरियां भी बनाई. शूटिंग शुरू होने से पहले हमनें दो तीन दिन पहले इसका ट्रायल लिया था. पहले ट्रायल में हम लुक के काफी करीब थे. फिर दूसरे व तीसरे में इसे परफेक्शन और रिफाइनिंग की ओर लेते गए. हर बार मेकअप में तीन घंटे लगते थे. इस तरह का मेकअप एक्टर के डेडिकेशन और सहयोग के बिना संभव नहीं है. 

जब लारा ने कहा, मैं खुद को ढूंढ नहीं पा रही हूं

विक्रम लारा के रियेक्शन पर बताते हैं, जो कोई भी लारा को मेकअप में देखता था, तो शॉक हो जाता था. जब पहली बार लारा ने मेकअप के साथ खुद को आईने में देखा, तो उनका पहला रियेक्शन यही था कि मैं खुद को ढूंढ नहीं पा रही हूं. सुकुन इस बात का था कि लारा अपने इस लुक से संतुष्ट थीं. वहीं जब प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और डायरेक्टर रंजीत तिवारी ने वॉउ कहा, तो लगा मेरा काम सफल हुआ. वहीं अक्षय और बाकी टीम तो पहले पहचान नहीं पाए कि वाकई में लारा हैं.

चार बार जीत चुका हूं नैशनल अवॉर्ड

फैंस के रिएक्शन से खुश हूं कि उन्हें मेकअप आर्ट और प्रोस्थेटिक का अंदाजा है. रही बात अवॉर्ड्स की, तो मैं चार बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुका हूं. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं कि आज के अवॉर्ड शोज मेकअप मैन को उतना महत्व नहीं देते हैं. 

ये भी पढ़ें

Adblock test (Why?)


Exclusive: किसने Bell Bottom में दिया लारा दत्ता को इंदिरा गांधी लुक? इस शख्स को जाता है क्रेडिट - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...