Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

Kaun Banega Crorepati 13: करोड़पति बनने से चूके ज्ञानराज, नेहा बाटला बनीं शो की दूसरी कंटेस्टेंट - Aaj Tak

कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में अमिताभ बच्चन ने अपने हमेशा के यूनीक अंदाज में दर्शकों और कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. इसी के साथ खेल की शुरुआत की गई. शो में झारखंड के युवा वैज्ञान‍िक व श‍िक्षक पहले कंटेंस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर खेल रहे हैं. ज्ञानराज सात करोड़ की धनराश‍ि जीत पाएंगे या नहीं इसके लिए पढ़ते रहें अपडेट्स. 

10:41 PM (5 घंटे पहले)

पिता की कव‍िता से बिग बी ने किया पहले एप‍िसोड का अंत

Posted by :- priya shandilya

9 बजे से शुरू हुए शो डेढ़ घंटे तक चला जिसके बाद 10: 35 पर शो एंड‍िंग का हूटर बज गया. अमिताभ ने शो के अंत में अपने प‍िता हर‍िवंश राय बच्चन की प्रोत्साहन से भरे कव‍िता के साथ शो का अंत किया. मंगलवार को नेहा बाटला के साथ गेम जारी रहेगा.  

10:35 PM (5 घंटे पहले)

ससुर के सपने को पूरा करने आईं नेहा बाटला

Posted by :- priya shandilya

नेहा बाटला एक वेटनरी डॉक्टर हैं. नेहा शो में अपने ससुर के साथ पहुंचीं. नेहा ने कहा कि वे शो में अपने ससुर के सपने को पूरा करने आई हैं. नेहा ने बताया कि केबीसी में भाग लेने के लिए उनके ससुर ने उन्हें बहुत प्रोत्साह‍ित किया है. 

10:19 PM (6 घंटे पहले)

12वें सवाल पर हारे ज्ञानराज

Posted by :- priya shandilya

अमिताभ ने 12वां सवाल पूछा. सवाल था- बाबरनामा किस भाषा में लिखी गई थी. इस सवाल का जवाब ज्ञानराज को पता नहीं था. इसका सही जवाब चगताई था, जिसे ज्ञानराज नहीं बता पाए. उन्होंने गलत जवाब दिया और 12 लाख रुपये जीतने से चूक गए. उन्होंने कुल 3 लाख 20 हजार रुपये जीते. 

10:13 PM (6 घंटे पहले)

तुक्के के दम पर ज्ञानराज ने जीता 6 लाख 40 हजार

Posted by :- priya shandilya

ज्ञानराज को 11वां सवाल रामानुजन के टैक्सी नंबर से जुड़ा पूछा गया था. इस सवाल पर उन्होंने अपना आख‍िरी लाइफ लाइन 50-50 प्रयोग किया. ज्ञानदार ने बाद में तुक्का लगाकर 1729 जवाब दिया जो कि सही था. इसी के साथ उन्होंने 6 लाख 40 रुपये जीत लिए.   

10:01 PM (6 घंटे पहले)

अमिताभ ने की ज्ञानराज के लव लाइफ की चर्चा

Posted by :- priya shandilya

शो में गेम के अलावा अमिताभ ने ज्ञानराज के लव लाइफ पर चर्चा की. ज्ञानराज ने बताया कि कॉलेज के समय उन्हें एक लड़की पसंद आई. जिस लड़की को ज्ञानराज पसंद करते थे, उसे उनके ही दोस्त ने प्रपोज कर दिया. जैसे ही ज्ञानराज ने उन्हें प्रपोज किया लड़की ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया. इसके बाद ज्ञानराज थप्पड़ के डर से वापस अपनी पढ़ाई की ओर वापस मुड़ गए. 

9:35 PM (6 घंटे पहले)

जब करियर और मां के बीच करना पड़ा चुनाव

Posted by :- Puneet Upadhyay

मां के ब्रेन हेमरेज की वजह से करियर को छोड़ मां की सेहत का ध्यान रखा. ज्ञानराज ने इसरो से आया हुआ ऑफर हाथ से जाने दिया. मां भी ज्ञानराज की तारीफ करती नजर आईं और कहा कि- 'मैं हमेशा अपने बच्चों को कहती हूं कि आज नहीं तो कल फल जरूर मिलेगा बस कर्म पर ध्यान रखो.'
 

9:28 PM (6 घंटे पहले)

जीतेंद्र के गाने पर अटके ज्ञानराज

Posted by :- Puneet Upadhyay

शो में ज्ञानराज को जीतेंद्र के गाने नयनों में सपने के सिंगर को पहचानने का सवाल दिया गया. इस सवाल पर ज्ञानराज सिंगर को पहचान नहीं पाए और उन्होंने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.

9:11 PM (7 घंटे पहले)

हॉटसीट पर बैठे ज्ञानराज

Posted by :- priya shandilya

भारत में किस रोग से इस स्लोगन का प्रयोग किया है 'दवाई भी और कड़ाई भी.' इसके चारों ऑप्शन दिए गए जिसका सही उत्तर D था जो है कोरोना वायरस था. दूसरा प्रश्न राखी का त्यौहार श्रावण मास के किस दिन मनाया जाता है. इसका सही उत्तर था- पूर्ण‍िमा. दूसरे और तीसरे सवाल के बाद ज्ञानराज बने सबसे तेज और वे हॉट सीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट बने.  

9:05 PM (7 घंटे पहले)

पूरे उत्साह के साथ शो की शुरुआत

Posted by :- priya shandilya

केबीसी 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. अमिताभ ने पॉज‍िट‍िव नोट के साथ शो की शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले शो के सभी 10 कंटेस्टेंट का पर‍िचय दिया है. 

8:49 PM (7 घंटे पहले)

ज्ञानराज हैं शो के पहले कंटेस्टेंट

Posted by :- priya shandilya

केबीसी 13 के पहले कंटेस्टेंट झारखंड के ज्ञानराज हैं. वे एक युवा वैज्ञान‍िक हैं और एक श‍िक्षक भी हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन ज्ञानराज के बारे में कहते हैं, 'ज्ञानराज बच्चों को नए-नए तरीकों से शिक्षित करते हैं.' इस पर ज्ञानराज बताते हैं कि 'सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में बच्चे रोबॉटिक्स और ड्रोन पर काम करते है. मैं अपने बच्चों को इतना काबिल बना रहा हूं कि इसरो खुद उन्हें निमंत्रित करे.' अमिताभ बच्चन ने ज्ञानराज के बारे में बताया कि वह उन यंग साइंटिस्ट के ग्रुप में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परामर्श देने के लिए चुना गया है.

8:48 PM (7 घंटे पहले)

गेम शो की घड़ी इस बार 'धुक-धुक जी'

Posted by :- priya shandilya

केबीसी 13 में समय की बहुत कीमत है. शो में कंटेस्टेंट्स को जवाब देने के लिए दिए जाने वाले समय पर टीम की पूरी नजर रहती है. इसे अमिताभ पहले मिस चलपड़ी जी कहते थे और इस बार इसे धुक धुक जी कहकर संबोध‍ित करते नजर आएंगे.  

8:43 PM (7 घंटे पहले)

शो का पहला प्रोमो

Posted by :- priya shandilya

शो का पहला प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था. इसमें शो के होस्ट मेगास्टार ने कंटेस्टेंट्स का पर‍िचय दिया. 

Adblock test (Why?)


Kaun Banega Crorepati 13: करोड़पति बनने से चूके ज्ञानराज, नेहा बाटला बनीं शो की दूसरी कंटेस्टेंट - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...