Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

KBC 13: 25 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट नेहा ने शो किया क्विट, ये था सही जवाब - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • हॉटसीट पर थीं डॉ नेहा
  • जीतकर लेकर गईं 12 लाख 50 हजार
  • 25 लाख के सवाल पर किया गेम क्विट

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' अपने नए सीजन के साथ शुरू हो चुका है. ऐसे में दूसरे दिन डॉ नेहा हॉट सीट पर पहुंचीं. दरअसल, पहले ही दिन बाजी मारकर यह अमिताभ बच्चन के साथ खेल की शुरुआत कर चुकी थीं, लेकिन दो ही सवालों के बाद हूटर बज गया था. मंगलवार को डॉ नेहा के साथ गेम शो की शुरुआत हुई. 

बता दें कि डॉ नेहा पेशे से जानवरों की ऑफिसर हैं. डॉ. नेहा ने 25 लाख के सवाल पर गेम शो को क्विट करना उचित समझा. इनके पास एक भी लाइफलाइन नहीं बची थी, जिसके बाद डॉ नेहा ने खेल को क्विट करने का निर्णय लिया. वह अपने साथ 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीतकर लेकर गईं. 

यह था प्रश्न
पूर्व क्रिकेटर सुसान इट्टिचेरिया, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली किस खिलाड़ी की मां हैं? 
- ज्वाला गुट्टा
- अंजू बॉबी जॉर्ज
- दीपिका पल्लिकल
- अश्विनी पोनप्पा

KBC 13: क्यों शो में पहुंचकर अमिताभ बच्चन के पैर नहीं छू सकते हैं कंटेस्टेंट्स?

इस प्रश्न का सही जवाब था, दीपिका पल्लिकल. बता दें कि डॉ. नेहा सम्मान पाने के लिए खेल का हिस्सा बनी थीं. मालूम हो कि 'केबीसी 13' शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने बड़े गर्मजोशी के साथ की. शो में कुछ बदलाव हुए हैं और एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑडियंस को स्टूडियो बुलाया गया और एक उचित दूरी पर सभी को बैठाया गया. अमिताभ बच्चन भी जनता को देख बेहद खुश नजर आए और सभी का स्वागत किया. 

Adblock test (Why?)


KBC 13: 25 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट नेहा ने शो किया क्विट, ये था सही जवाब - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...