- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Update | Mann Ki Baat, BJP Congress Politics News, Coronavirus Crisis Latest News
नई दिल्ली2 मिनट पहले
NCB ने एक ऑपरेशन शुरू किया है, जिसका नाम रोलिंग थंडर रखा गया है। इसी के तहत अरमान कोहली के घर पर छापा मारा गया। इसमें कुछ और बड़े नामों के शामिल होने का अंदेशा है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में एक्टर अरमान कोहली को अरेस्ट कर लिया है। सिटी कोर्ट में आज उनकी पेशी होगी। जांच एजेंसी ने शनिवार को मुंबई स्थित उनके घर की तलाशी ली थी, जहां टीम को ड्रग्स मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB ने एक ड्रग पैडलर को अरेस्ट किया था। उससे पूछताछ के बाद ही अरमान के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद NCB ने अरमान के घर पर छापा मारा। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
देश में किसी को कहीं रहने, घूमने से नहीं रोका जा सकता: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति को देश में कहीं भी रहने या स्वतंत्र रूप से घूमने के उसके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की बेंच ने शनिवार को यह टिप्पणी की। बेंच ने महाराष्ट्र के अमरावती में जिला अधिकारियों द्वारा जारी एक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ जिलाबदर के आदेश को रद्द कर दिया। अदालत ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केवल असाधारण मामलों में आवाजाही पर कड़ी रोक लगानी चाहिए।
हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद अधिकारी का VIDEO वायरल
हरियाणा के करनाल में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करनाल के SDM आयुष सिन्हा इस वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं कि बैरिकेड के आगे कोई किसान जाए तो उसका सिर फोड़ देना। कोई यहां से निकलने की कोशिश करे तो लठ्ठ उठा-उठा के मारना बस। मैं स्पष्ट ऑर्डर देता हूं, उसका सिर फोड़ देना। कोई डाउट नहीं है, किसी डायरेक्शन की जरूरत नहीं है। ये नाका किसी हालत में ब्रीच नहीं होने देंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
राजस्थान में आज वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा अभियान
देशभर में एक दिन पहले चले वैक्सीनेशन के मेगा ड्राइव के बाद अब राजस्थान में इसकी तैयारी चल रही है। जयपुर समेत प्रदेश के सभी 33 जिलों में आज बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए हर सेंटर पर तैयारी की गई है। वैक्सीन की डोज भी सेंटर्स पर उपलब्ध करवा दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
दिसंबर 2023 तक भव्य गर्भगृह में होंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर की नींव लगभग पूरी हो चुकी है। अब मंदिर में लगने वाले पत्थर, परकोटा और रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य एक साथ किया जाएगा। लक्ष्य है कि 2023 तक भक्त गर्भगृह में रामलला का दर्शन कर सकें। अगर एक साथ 5 लाख दर्शनार्थी भी मंदिर पहुंच जाएंगे तो भी उन्हें आसानी से दर्शन मिलेगा, कोई दिक्कत नहीं होगी। इन सब बातों पर अयोध्या में दो दिनों तक चली राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंथन किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें...
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 80वां संस्कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात प्रोग्राम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। मोदी सरकार 2.0 में मन की बात का यह 80वां संस्करण होगा। उम्मीद की जा रही है कि वो वैक्सीनेशन के साथ-साथ अफगानिस्तान के ताजा हालात पर बोल सकते हैं, इसके साथ ही स्कूलों के खोले जाने के मुद्दे पर भी वो अपनी राय रख सकते हैं। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों के प्रेरणादायक प्रसंगों का भी जिक्र कर सकते हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (AIR), दूरदर्शन, डीडी न्यूज और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाएगा।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे।
- फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ पर फिट इंडिया मोबाइल ऐप्लिकेशन की लॉन्चिंग होगी।
भास्कर LIVE अपडेट्स: ड्रग्स केस में एक्टर अरमान कोहली गिरफ्तार, छापे के दौरान NCB को एक्टर के घर से मिली थी... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment