बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), बेटी श्वेता नंदा के साथ मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए. उन्हें बीती रात अस्पताल के बाहर देखा गया था. इस फैंस अमिताभ बच्चन की तबीयत को लेकर कयास लगाने लगे. कई लोगों का मानना था कि अमिताभ बच्चन अपने रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. लेकिन ऐसा नहीं था.
रिपोर्ट्स की मानें, तो अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा बच्चन, अभिषेक बच्चन को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan Injured) को चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभिषेक बच्चन को ये चोट कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. ये चोट कितनी गंभीर है इसकी भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
लीलावती अस्पताल जाते अमिताभ और श्वेता बच्चन.
हालांकि, पैपराजी विरल भैयानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन अपनी कार में बैठे हैं और उनके चेहरे पर थोड़ी परेशानी झलक रही है. उन्होंने सफेद सफेद रंग की हुडी पहनी हुई और माथे पर रूमाल या बांधना जैसा कुछ पहना हुआ है. विरल अपनी इस पोस्ट के कमेंट में संभावना जताई है कि अभिषेक बच्चन के हाथ और उंगलियों में चोट आई है.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Hospital)को ये चोट रविवार को लगी है, जिसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनके अस्पताल में भर्ती होने बाद अमिताभ और श्वेता अस्पताल पहुंचे थे. इससे पहले माना जा रहा था कि अमिताभ बच्चन अपने रूटीन चेकअप के लिए आए होंगे. अमिताभ अक्सर रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल में जाते हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की, तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती भी दिखाई देंगी. इसके ‘झुंड’, ‘मेडे’, ‘ब्रह्मास्त्र’ समेत कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. आज से उनका पॉपुलर क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी शुरु होने जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
अभिषेक बच्चन लीलावती अस्पताल में भर्ती, बेटे को देखने बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment