स्टोरी हाइलाइट्स
- मनोज पाटिल ने की सुसाइड की कोशिश
- हॉस्पिटल में एडमिट मनोज पाटिल
- साहिल खान पर लगे ये आरोप
पूर्व मिस्टर इंडिया और बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक्टर साहिल खान और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 8 सितंबर को मनोज पाटिल ने साहिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी कि साहिल खान उसे परेशान कर रहा है. इसके बाद बुधवार आधी रात मनोज पाटिल ने आत्महत्या की कोशिश की थी. फिलहाल वो कूपर अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है.
मनोज पाटिल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने एक्टर साहिल खान का जिक्र किया है. इसी मामले में साहिल पर अब केस दर्ज हुआ है. वहीं मनोज पाटिल की मैनेजर परी नाज ने इस मामले में कहा था कि साहिल खान, मनोज को एक साल से अधिक समय से परेशान कर रहा था. उनका फोन नंबर वायरल कर दिया गया था.
सलमान ने शेयर किया दोस्त शाहरुख का नया एड, एक्टर बोले- 'अभी भी प्यार का बंधन है'
#Maharashtra | Case has been registered against actor Sahil Khan and three others for allegedly instigating actor Manoj Patil to attempt suicide: Mumbai Police
Patil is currently undergoing treatment at a hospital in Mumbai
— ANI (@ANI) September 17, 2021
Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, सोनू सूद के मुंबई समेत नागपुर-जयपुर में बने घर पर IT का सर्च ऑपरेशन
साहिल खान ने दी थी सफाई
साहिल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. साहिल ने कहा- जब मुझे मनोज पाटिल के सुसाइड की खबर पता चली, तो मेरा पहला रिएक्शन यही है कि ये फेक है. मेरे नजरिये से यह पूरी तरह से बुनी गई बाते हैं. पहली बात तो इस पूरे मामले में मुझसे डायरेक्ट कोई लेना-देना नहीं है. मैंने एक लड़के का साथ दिया है, जिसके साथ मनोज ने चीटिंग की है. बस उसी का खामियाजा भुगत रहा हूं.
कौन हैं मनोज पाटिल?
मोनज एक फेमस मॉडल, बॉडी बिल्डर, एथलीट और ट्रेनर हैं. मनोज पाटिल ने मिस्टर इंडियाज मैन्स फिजिक ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता था. उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें
साहिल खान पर बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, केस दर्ज - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment