बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने लोगों के मन में अपनी एक अलग जगह कायम की है। आज ऋषि कपूर का 69वां जन्मदिन है। ऋषि कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। उन्होंने अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में काम किया था। इसके बाद उन्होंने बॉबी, हिना, अमर अकबर एंथोनी सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि ऋषि कपूर को फिल्म जगत में लाने वाले उनके पिता राज कपूर ही थे।
राज कपूर ने कहा सेक्रेटरी नहीं हूं तुम्हारा
ऋषि कपूर ने एक मीडिया बातचीत के दौरान ये बताया था कि उनके पिता उन्हें सीधे तौर पर ये सिखाते थे कि मैंने तुम्हें लॉंच किया है, लेकिन तुम्हारा करियर अपने खुद के हाथों में हैं। ऋषि कपूर ने कहा मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैं एक ऐसे फिल्म परिवार से ताल्लुक रखता हूं, जिसका सिनेमा के इतिहास में एक बड़ा योगदान है। ऋषि कपूर ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उनके पिता की सीख आज उन्हें बहुत काम आ रही है और वहीं वो अपने बेटे रणबीर कपूर को भी सिखाते हैं।
सलाह: राज कपूर ने जब ऋषि कपूर से कहा- तुम्हारा पिता हूं, सेक्रेटरी नहीं, जानें क्या है वो किस्सा - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment