मनोरंजन जगत ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक दिग्गज हीरो और हीरोइन तो दिए हैं साथ ही कुछ ऐसे जबरदस्त खलनायक भी दिए जिनकी अदायगी ने हर किसी को हैरान कर दिया। बॉलीवुड के ऐसे ही बेहद मशहूर खलनायक कहे जाते हैं गुलशन ग्रोवर जिन्हें दुनिया 'बैड मैन' के नाम से जानती है। आंखों में चमक और होठों पर ढीठ सी हंसी लेकर सामने वाले से उसका सबकुछ छीन लेने वाले खलनायक के किरदार में गुलशन ग्रोवर को काफी पसंद किया गया। उनके अभिनय इतना जबरदस्त होता है कि जब जब वो पर्दे पर आए उन्हें दर्शकों ने खौफ और नफरत की निगाह से ही देखा।
संघर्षों में गुजरा बचपन फिर यूं बने जबरदस्त खलनायक
गुलशन ग्रोवर बेहद कम ही फिल्मों में सकारात्मक किरदार में दिखें। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने खलनायक का ही किरदार निभाया। उन्होंने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। गुलशन ग्रोवर ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड, जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, ईरानी, ब्रिटेन जैसी कई विभिन्न भाषाओं में काम किया। 21 सितंबर 1955 में जन्में गुलशन ग्रोवर इस साल अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
जन्मदिन: स्कूल फीस भरने के लिए डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे गुलशन ग्रोवर फिर यूं बने बॉलीवुड के 'बैड मैन' - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment