Rechercher dans ce blog

Saturday, September 18, 2021

Bigg Boss 15 Salman Khan Fee: मिली 350 करोड़ रुपए की डील, जानें कितने सप्ताह करेंगे होस्ट - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान बिग बॉस 15 होस्ट करने वाले हैंl अब खबर आई है कि उन्हें 14 सप्ताह के लिए 350 करोड़ रुपए दिए जाएंगेl बिग बॉस 15 से जुड़ी यह खबर ओटीटी ग्लोबल नामक ट्विटर अकाउंट ने शेयर की है। इसके पहले भी यह खबर आती रही है कि सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करने के लिए तगड़ी डील मिलती हैl हालांकि सलमान खान ने कभी भी खुलकर इस बात को स्वीकार नहीं किया हैl

सलमान खान ने बिग बॉस 14 के समापन के समय ही शो के निर्माताओं से कहा था कि उनका मेहनताना बढ़ाया जाए, अन्यथा वह इस शो के होस्ट बने रहने के बारे में दोबारा सोचेंगेl वहीं बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करते नजर आए थेl इसके लिए करण जौहर तो काफी ट्रोल भी किया गया थाl बिग बॉस के ओटीटी वर्जन को डेढ़ महीने प्रसारित किया गया थाl अब यह टीवी पर नजर आएगाl

इस बार के बिग बॉस के ओटीटी वर्जन में से कुछ खिलाड़ियों को ही टेलीविजन वर्जन में जगह मिलेगीl इनमें दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और राकेश बापट हो सकते हैंl गौरतलब है कि शनिवार को बिग बॉस ओटीटी का फिनाले है और इसमें चुने जाने वाले खिलाड़ी टेलीविजन वर्जन में भी नजर आएंगेl सलमान खान इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैl इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ की अहम भूमिका हैl वहीं फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान फिल्म अभिनेता हैंl वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैंl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती है। सलमान खान बिग बॉस के कई सीजन होस्ट कर चुके हैl इसके चलते उन्हें शो से जुड़ी बारीकियां अच्छे से पता हैl

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 15 Salman Khan Fee: मिली 350 करोड़ रुपए की डील, जानें कितने सप्ताह करेंगे होस्ट - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...