Rechercher dans ce blog

Monday, September 20, 2021

KBC 13, 20 सिंतबर: आज के एपिसोड में पूछे गए ये 14 सवाल, यहां देखें उन सबके सही जवाब - News18 हिंदी

नई दिल्ली. टीवी का सबसे मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)’ का 13वां सीजन काफी शानदार तरीके से चल रहा है. शो के होस्ट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 13वें सीजन में कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैं. बता दें, शो में आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी शिरकत कर रहे हैं. शो में अमिताभ बच्चन हर एक कंटेस्टेंट के साथ अपने चिर-परिचित अंदाज में बातचीत और मस्ती-मजाक करते हैं, जो लोगों को बहुत भाता है.

वहीं, शो के आज के एपिसोड में सिर्फ एक कंटेस्टेंट ही गेम को खेल पाए, जिनका नाम पंकज कुमार सिंह था, जो छत्तीसगढ़ से थे, क्योंकि दूसरे कंटेस्टेंट ओशीन पटवा के हॉट सीट पर आते ही आज के शो का समय पूरा हो चुका था.

ये भी पढ़ें- KBC 13: अमिताभ बच्चन इस हफ्ते करेंगे लोगों की Wishes पूरी, लाएंगे ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कान

बता दें, आज का गेम छत्तीसगढ़ के पंकज कुमार सिंह से शुरू हुई. वह इस गेम आज पूरे 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. दरअसल, पंकज को 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं आ रहा था, और उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बचे थे. ऐसे में वह किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने 12 लाख 50 हजार जीतकर गेम को बीच में ही छोड़ दिया.

पंकज कुमार सिंह से पूछे गए आज के एपिसोड में सारे 14 सवाल इस प्रकार हैं-

सवाल: इनमें क्या एक व्यंजन है जो आमतौर पर दही में सब्जियां मिला कर बनाया जाता है?
जवाब: रायता

सवाल: ‘आंख नीची होना’ मुहावरे का अर्थ है … होना?
जवाब: शर्मिंदा

सवाल: शाहरुख खान की इस सुपरहीरो फिल्म के शीर्षक से क्या गायब है: ‘रा…..’?
जवाब: वन

सवाल: पारंपरिक चार धामों में से कौन सा तीर्थ या धाम देश के सबसे पश्चिमी भाग में स्थित है?
जवाब: द्वारका

सवाल: रोग और उनके विशेषज्ञ से संबंधित कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
जवाब: गुर्दे की समस्या – न्यूरोलॉजिस्ट

सवाल: सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट का उद्देशय किस शहर में 86 एकड़ भूमि का नवीनीकरण और पुनर्विकास करना है?
जवाब: नई दिल्ली

सवाल: यहां किस असुर का वध किया जा रहा है? (Image Question)
जवाब: हिरण्यकशिपु

सवाल: इस तस्वीर में नजर आ रहे खिलाड़ी ने 2020 टोकियो ओलंपिक में किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है? (Image Question)
जवाब: कुश्ती

सवाल: लोकसभा चुनाव कभी नहीं जीतने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री कौन रहे हैं?
जवाब: मनमोहन सिंह

सवाल: इनमें से कौन सा देश विश्व में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
जवाब: भारत

सवाल: ‘धूमिल’ इनमें से किस कवि के नाम का हिस्सा है?
जवाब: सुदामा पांडे

सवाल: इस वीडियो में जो व्यक्ति बोल रहे हैं वह किस कंपनी के को-फाउंडर हैं? (Video Question)
जवाब: पतंजलि आयुर्वेद

सवाल: दिसंबर 2020 में, किस क्रिकेटर ने ‘दशक के आईसीसी पुरुष क्रिकेटर’ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता?
जवाब: विराट कोहली

इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएं छत्तीसगढ़ के पंकज कुमार सिंह, 12 लाख 50 हजार जीतकर गेम बीच में ही छोड़ा दिया.

सवाल: अठारहवीं शताब्दी में शुजाउद्दौला ने किस वर्तमान जिले में ‘छोटा कलकत्ता’ नामक किले का निर्माण करवाया था?
जवाब: अयोध्या

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


KBC 13, 20 सिंतबर: आज के एपिसोड में पूछे गए ये 14 सवाल, यहां देखें उन सबके सही जवाब - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...