नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 4 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. सिद्धार्थ के परिवार वालो ने उनके निधन के बाद पहली बार अपना बयान जारी किया है.
सिद्धार्थ के परिवार ने जारी किया बयान
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के परिवार ने जारी बयान में कहा, 'उन सभी का हार्दिक आभार जो सिद्धार्थ की यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन्हें बिना शर्त प्यार दिया है. यह निश्चित रूप से यहीं समाप्त नहीं होता है क्योंकि वह अब हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहेंगे! सिद्धार्थ अपनी प्राइवेसी को बहुत तवज्जो देता था. इसलिए हम आपसे गुजारिश कर रहे हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमें अकेले शोक व्यक्त करने दें.'
मुंबई पुलिस के सिद्धार्थ के परिवार ने कहा धन्यवाद
इसके साथ सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'मुंबई पुलिस फोर्स को उनकी संवेदनशीलता और करुणा के लिए खास धन्यवाद देते हैं. वो ढाल की तरह खड़े रहे. पूरे दिन के हर क्षण में वो हमारे साथ खड़े रहकर हमें संभालते और हमारा बचाव करते रहे. आप सभी से अनुरोध है कि सिद्धार्थ को अपनी यादों और प्राथनाओं में रखें. ओम शांती....शुक्ला परिवार.'
आज शाम सिद्धार्थ के लिए होगी प्रार्थना सभा
बता दें, आज सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के परिवार ने शाम चार बजे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा रखी है, जिसमें उनके फैंस भी जूम मीटिंग लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं. योगिनी दीदी और सिस्टर शिवानी इस प्रेयर को करवाएंगी. ब्रह्मकुमारी मेंबर्स और दिवंगत अभिनेता के परिजन भी इसमें शामिल होंगे. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार भी ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाजों से हुआ था.
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हुआ निधन
बता दें, लोकप्रिय टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार (2 सितंबर) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उसके अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला का एक ऐसा ख्वाब जो चाहकर भी कोई नहीं कर सकेगा पूरा
Sidharth Shukla की प्रार्थना सभा में हर फैन हो सकता है शामिल, जानें कैसे
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-
Sidharth Shukla के निधन के बाद पहली बार सामने आया परिवार का बयान - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment