Rechercher dans ce blog

Saturday, October 30, 2021

पुनीत राजकुमार के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचीं बेटी ध्रुति, स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • कल होगा पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार
  • यूएस से बेटी ध्रुति भी हुईं शामिल
  • फैंस के बीच शोक की लहर

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक के बाद एक दुखद खबरें सामने आ रही हैं. कम उम्र में एक्टर्स के जाने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. हाल ही नें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पुनीत राजुकमार का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. वे महज 46 साल के थे. एक्टर के जाने से फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. साउथ सिनेमा में वे काफी पॉपुलर थे खासकर कि कन्नड़ सिनेमा में तो वे सबसे बड़े सुपरस्टार थे. एक्टर का अंतिम संस्कार 31 अक्टूबर को बेंगलुरु के कांतिरावा स्टूडियो में किया जाएगा. हाल ही में एक्टर की बेटी ध्रुति भी पिता के अंतिम संस्कार के मौके पर बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं.

पिता के अंतिम संस्कार पर पहुंची बेटी ध्रुति

पुनीत राजकुमार की बेटी ध्रुति यूएस में रहती हैं और वाया दिल्ली वे बेंगलुरु अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच चुकी हैं. 31 अक्टूबर को रविवार के दिन पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ध्रुति शाम के 5 बजे बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैं. पुनीत के परिवार के लिए ये दुख की घड़ी है. साथ ही फैंस का तो एक्टर के निधन के बाद बुरा हाल हो चुका है. पुनीत को चाहनेवाले सदमे में हैं. 

अंतिम दर्शन को जुट रहे प्रशंसक

पुनीत के अंतिम दर्शन के लिए बहुत ज्यादा तादाद में प्रशंसक पहुंच रहे हैं. सभी बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं. पब्लिक के दर्शन के लिए ही पुनीत की डेड बॉडी को स्टेडियम में रखा गया है. फैंस का लगाव पुनीत के साथ जुड़ा था और उनका यूं अचानक चले जाना सभी के लिए भारी दुख की बात है. एक्टर के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारे भी एक्टर को ट्रिब्यूट देते नजर आए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर अपनी गहरी संवेदना जताई.

फैन्स का हुजूम, CM की श्रद्धांजलि...आखिरी बार चहेते एक्टर पुनीत राजकुमार की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े लोग

दो फिल्मों का थे हिस्सा

पुनीत राजकुमार के पिता डॉक्टर राजकुमार साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते थे. पुनीत के करियर की तरफ रुख करें तो साल 1976 में फिल्म प्रेमदा कनिके फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कई सारी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे. मौजूदा समय में जेम्स और दिवित्व नाम की दो फिल्मों का हिस्सा थे. दुर्भाग्यवश ये दो फिल्में अब उनके निधन के बाद रिलीज की जाएंगी.

Adblock test (Why?)


पुनीत राजकुमार के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचीं बेटी ध्रुति, स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...