Rechercher dans ce blog

Monday, October 18, 2021

Bajirao Mastani की 3 दिन शूटिंग करने के बाद ही क्विट करना चाहती थीं Priyanka Chopra, ये थी वजह - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • साल 2015 में आई थी बाजीराव मस्तानी
  • रणवीर, दीपिका और प्रियंका आए थे नजर
  • संजयलीला भंसाली ने बनाई थी फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय से दुनियाभर में नाम कमाया है. वे बॉलीवुड और हॉलीवुड में बराबर काम कर रही हैं और एक्ट्रेस को अच्छे प्रोजेक्ट्स भी मिल रहे हैं. बॉलीवुड में तो प्रियंका ने कई सारे अहम रोल्स प्ले किए हैं और सुपरहिट फिल्मों में नजर आई हैं. ऐसी ही एक फिल्म है बाजीराव मस्तानी. इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा ने काशीबाई का अहम रोल प्ले किया था. उनके अभिनय की खूब सराहना की गई. मगर शायद ही किसी को पता होगा कि प्रियंका ने सिर्फ 3 दिन इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद ही इसमें काम करने से मना कर दिया था. अब इसकी वजह भी सामने आ गई है. 

रणवीर ने बताया किस्सा

रणवीर सिंह ने फिल्म कम्पेनियन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि- बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली की यूनिक स्टाइल से प्रियंका वाकिफ नहीं थीं. पहली बार मैंने प्रियंका को इस तरह से फिल्म छोड़ते देखा. उसे समझ नहीं आ रहा था क्या हो रहा है. उसे यकीन नहीं हो रहा था क्या ये सही है. क्या शाम के 9 बज चुके हैं और हम लोग बातचीत में बिजी हैं. वो भी तब जब एक भी शॉट नहीं लिया गया है. दरअसल प्रियंका, संजय लीला भंसाली संग काम करने को लेकर तैयार नहीं थी. 

क्विट करना चाहती थीं प्रियंका

रणवीर के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग के तीसरे दिन ही सेट छोड़कर जा रही थीं. वे क्विट करना चाह रही थीं. वे घर जाना चाह रही थीं. मगर बाद में एक्ट्रेस ने फिल्म में काम किया और अपने शानदार अभिनय से सभी को इंप्रेस कर दिया. बाजीराव मस्तानी की बात करें तो ये मूवी 18 दिसंबर, 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रियंका के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे.

बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज

2 हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा

प्रियंका चोपड़ा के पास मौजूदा समय में कुछ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. वे द मैट्रिक्स और टेक्स्ट फॉर यू नाम के हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वहीं पिछली बार वे द व्हाइट टाइगर मूवी में नजर आई थीं. फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव और आदर्श गौरव नजर आए थे.

Adblock test (Why?)


Bajirao Mastani की 3 दिन शूटिंग करने के बाद ही क्विट करना चाहती थीं Priyanka Chopra, ये थी वजह - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...