Rechercher dans ce blog

Sunday, October 17, 2021

BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे राकेश बापट-अनुषा दांडेकर? - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बीबी 15 धमाल कर रहा है
  • शो में राकेश बापट- अनुषा दांडेकर के शामिल होने की खबरें हैं
  • फराह खान ने शमिता शेट्टी को दिखाया आईना

बिग बॉस 15 शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. शो में पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग से लेकर हाथापाई तक देखने को मिल रही है. अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज डबल हो सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स राकेश बापट और अनुषा दांडेकर को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में शो का हिस्सा बनाने पर विचार कर रहे हैं. 

वाइल्ड कार्ड में एंट्री करेंगी अनुषा दांडेकर?
बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अनुषा दांडेकर को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने के लिए भारी रकम ऑफर की गई है. अनुषा बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. दोनों 6 साल के लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ, जिसके बाद अनुषा ने करण पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. खबर है कि अनुषा बिग बॉस 15 करने पर विचार कर रही हैं. ऐसे में करण और अनुषा को ब्रेकअप के बाद साथ देखना काफी मजेदार होगा. 

Bigg Boss 15 के जंगल में होगी Bappi Lahiri की एंट्री, कंटेस्टेंट्स संग मनाएंगे करियर की गोल्डन जुबली

राकेश बापट के भी शो का हिस्सा होने पर चर्चा
वहीं, दूसरी ओर राकेश बापट के भी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने की खबर है. राकेश और शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में एक दूसरे के करीब आए थे. राकेश बाहर से लगातार शमिता को सपोर्ट कर रहे हैं. राकेश के बिग बॉस में शामिल होने की बात करें तो उन्हें पहले भी बिग बॉस 15 ऑफर किया जा चुका है, लेकिन उन्होंने ऑफर स्वीकार नहीं किया था. अब यह देखने वाली बात होगी कि राकेश बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करते हैं या नहीं. 

ब्लू बिकिनी में Krystle D'Souza का ग्लैमरस अंदाज, पूल किनारे रिलैक्स करती आईं नजर 

फराह खान ने शमिता को किया बूस्टअप
बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने शो में एंट्री की थी. शो में फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया और बताया कि वो किस रैंक पर रहना डिजर्व करते हैं. वहीं, फराह खान ने शमिता शेट्टी को चौथे नंबर पर रखा और कहा कि वो अच्छा कर रही हैं, लेकिन वो उनसे और ज्यादा की उम्मीद कर रही हैं. फराह ने शमिता को यह भी कहा कि उन्हें गेम में आगे बढ़ने के लिए विशाल के सहारे की जरूरत नहीं है. 

Adblock test (Why?)


BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे राकेश बापट-अनुषा दांडेकर? - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...