Rechercher dans ce blog

Monday, October 25, 2021

राज कुंद्रा के लिए Shilpa Shetty ने लिया अंडरकट हेयरस्टाइल, पति के लिए मांगी थी खास मन्नत? - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • क्या पति के लिए शिल्पा ने लिया अंडरकट?
  • फैमिली संग वेकेशन पर हैं शिल्पा शेट्टी
  • 2 महीने जेल में रहे थे राज कुंद्रा

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों फैंस को तब सरप्राइज किया था, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अंडरकट हेयरकट को फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो शेयर किया था. शिल्पा के इस बोल्ड हेयरकट का वीडियो वायरल हुआ और एक्ट्रेस की हर तरफ चर्चा होने लगी. लेकिन क्या आप जानते हैं शिल्पा शेट्टी ने अंडरकट हेयरकट क्यों लिया था? इसकी वजह अब सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

इस वजह से शिल्पा ने लिया अंडरकट हेयरस्टाइल
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा शेट्टी ने अपने बालों के साथ ये यूनीक एक्सपेरिमेंट पति राज कुंद्रा के लिए किया था. जी हां... शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के लिए अपने सिर के थोड़े हिस्से को मुंडवाया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा ने एक मन्नत मांगी थी अगर उनके पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल गई तो वो अपने सिर का थोड़ा हिस्सा मुंडवाएंगी. जब राज कुंद्रा को बेल मिली तो एक्ट्रेस ने अपना वादा निभाया.

Drug Case: आर्यन खान को जेल या बेल? बॉम्बे हाई कोर्ट में आज सुनवाई, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी रखेंगे पक्ष
 

2 महीने जेल में रहे थे राज कुंद्रा
शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा था. राज कुंद्रा करीब 2 महीने जेल में रहे थे. 21 सितंबर को राज कुंद्रा जेल से बाहर आए थे. उन्होंने जेल में 64 दिन काटे थे. राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. उनपर अश्लील कंटेंट बनाने और एप्स पर अपलोड करने का आरोप था. पूरे मामले में फरवरी 2021 को केस दर्ज हुआ था. जब एक व्हाट्सएप चैट सामने आई थी.

मांग में सिंदूर-माथे पर बिंदी, ट्रेडिशनल लुक में छाईं मोनालिसा, लाल लहंगे में सपना चौधरी का जलवा
 

पुलिस ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया था. शिल्पा ने पति का बचाव किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पति एरॉटिक कंटेंट बनाते थे ना कि पोर्न. जेल से बाहर आने के बाद अभी तक राज कुंद्रा ने पब्लिक अपीयरेंस नहीं दी है. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी आजकल परिवार के साथ अलीबाग में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. शिल्पा की उनके बच्चों संग वेकेशन पर जाते हुए तस्वीरें सामने आई थीं.


 

Adblock test (Why?)


राज कुंद्रा के लिए Shilpa Shetty ने लिया अंडरकट हेयरस्टाइल, पति के लिए मांगी थी खास मन्नत? - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...