Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 17, 2021

बॉलीवुड ब्रीफ: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बुल' 2023 होगी रिलीज, 'हम तुम' में किसिंग सीन से रानी मुखर्जी क... - दैनिक भास्कर

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बुल' 2023 को रिलीज होगी। यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को थिएटर पर आएगी। इस फिल्म से आदित्य निंबालकर अपना डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। यह 1980 के दशक की रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है। इसे टी-सीरीज और गिल्टी बाय एसोसिएशन का साथ में पहला प्रोडक्शन है। टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा: "'बुल' एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और टी-सीरीज की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक है, हम इस रिलीज के साथ सिल्वर स्क्रीन के साथ दर्शकों के लंबे समय से चले आ रहे रोमांस को जारी रखना चाहते हैं। 'बुल' गुलशन कुमार और टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहे हैं।

अभय देओल की वेले 10 दिसंबर को होगी रिलीज, तेलुगु क्राइम-कॉमेडी, ब्रोचेवरेवरुरा का है रिमेक
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल की अपकमिंग फिल्म 'वेले' 10 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने की उम्मीद है, मेकर्स ने बुधवार को इस बात की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है, वहीं इसमें भतीजे करण देओल के साथ अभय का कोलैब्रेशन दिखाई देगा। वेले को देवेन मुंजाल ने डायरेक्ट किया है, इसके पहले उन्होंने मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में काम किया है। वेले 2019 की तेलुगु क्राइम-कॉमेडी ब्रोचेवरेवरुरा का एडोप्शन बताया जा रहा है। फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर लिखा, "अजय देवगन ने अभय देओल और करण देओल स्टारर अपनी नई फिल्म के पहले लुक का खुलासा किया। यह फिल्म 10 दिसंबर, 2021 को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ करे आशिकी के प्रमोशन में पहनी रैपर से बने बॉम्बर जैकेट, कीमत हैं 60 हजार रुपए
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ करे आशिकी में वाणी कपूर के साथ नजर आंएगे। अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह एक अलग गेटअप में दिखेंगे। अपनी इस अपकमिंग के फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे आयुष्मान को क्रिस्प्स और बिस्कुट, प्लास्टिक की बोतलों और अन्य डेली यूज करने वाली चीजों के रैपर से बने बॉम्बर जैकेट में देखा गया।
जैकेट को इकोकारी से अपसाइकल किए गए कपड़ों में बनाया गया है, जिसमें बेकार प्लास्टिक बैग और रैपर महिलाओं और युवाओं द्वारा चरखे और हथकरघा का यूज करके हाथ से बुने जाते हैं और यह पूरी तरीके से मेड इन इंडिया होते हैं। जैकेट को भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के नाम के लेबल का श्रेय दिया जाता है। जैकेट की कीमत डिजाइनर वेबसाइट पर 60,000 रुपये है।

स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर रिलीज, लेकिन फैंस अपने चहेते एक्टर को ना पाकर हैं नाखुश
'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, लेकिन सुपरहीरो के फैंस इसमें एंड्रयू गारफील्ड या टोबी मैगुइरे को न पाकर थोड़ा निराश हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि टॉम हॉलैंड की मुसीबतें कैसे शुरू होती हैं। ट्रेलर की शुरुआत पीटर पार्कर के बात से होती है, "जब से मुझे उस मकड़ी ने काटा है, हमारे पास एक हफ्ता था और तभी आपको पता चला।" जब व्यूअर्स ने एंड्रयू और टोबी को खोजा, तो उन्हें डॉक्टर ऑक्टोपस (अल्फ्रेड मोलिना) और इलेक्ट्रो (जेमी फॉक्सक्स) और डॉक्टर स्ट्रेंज (बेनेडिक्ट कंबरबैच) देखने को मिले। ट्रेलर को शेयर करते हुए टॉम हॉलैंड ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमने ट्रेलर को फैंस के लिए थिएटर में शो किया और रिएक्शन इनक्रेडिबल थे। मेरे स्पाइडर-मैन करियर के दौरान मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। यह फिल्म आपके लिए है और मुझे आशा है कि यह आपको उतनी ही खुशी देगी जितनी मेरे लिए है। लव यू दोस्तों 3000!"

हम तुम के किसिंग सीन को नहीं करना चाहती थीं रानी, सैफ से किया था रिक्वेस्ट
2004 में कुणाल कोहली की 'हम तुम' जिसमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर अपनी कहानी के कारण बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा रोम-कॉम में से एक थी। दोनों ही स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए फिर से तैयार हैं, उन्होंने हाल ही में 'हम तुम' के 'किसिंग सीन' को याद किया।
जब वे उस समय को याद कर चर्चा कर रहे थे उन्होंने बताया वो हमारी पहली फिल्म थी जिसमें साथ काम किया था। रानी ने सैफ से पूछा कि उन्हें याद है कि वह किसिंग शॉट को करने में कितनी डरी हुई थीं, जिस पर सैफ यह कहकर पुष्टि करते हैं कि हां मुझे याद है। सैफ ने आगे बताया कि किया जब वह सेट पर आए थे तब रानी उसके लिए 'एक्सट्रा नाइस' बन गई थी। जिससे मैं कह दूं कि मैं यह किसिंग सीन नहीं करना चाहता।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बॉलीवुड ब्रीफ: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बुल' 2023 होगी रिलीज, 'हम तुम' में किसिंग सीन से रानी मुखर्जी क... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...