Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

Arya 2 first look: Sushmita Sen ने शेयर की पोस्ट लिखा- 'शेरनी इज बैक' - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पहले से ज्यादा खतरनाक है सुष्मिता का आर्या 2 लुक
  • फर्स्ट लुक वीडियो फैंस संग की शेयर

बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर हमेशा सिलेक्टेेड रही हैं. एक लंबे वक्त से एक्टिव होने के बावजूद सुष्मिता ने हमेशा कम लेकिन बेहतर काम की तर्ज पर ही अपने करियर का ग्राफ तय किया है. काफी समय बाद सुष्मिता आर्या वेब सीरीज से जुड़ी थीं. इस सीरीज में सुष्मिता के काम को बहुत पसंद किया गया. इसमें सुष्मिता अपनी इमेज के विपरित बेहद ही स्ट्रॉन्ग किरदार में नजर आई थीं.

इंतजार हुआ खत्म 

पहले सीरीज के खत्म होने के बाद फैंस को दूसरी इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था. सुष्मिता और आर्या प्रेमी के लिए यह खुशखबरी है कि यह सीरीज अब जल्द ही रिलीज होगी. 

मन्नत की चार दीवारी में मनेगा Aryan Khan का 24वां बर्थडे, नहीं होगी ग्रैंड पार्टी

सुष्मिता का लुक है काफी इंटेंस 

शुक्रवार को सुष्मिता ने अपने ट्विटर हैंडल से आर्या 2 को लेकर एक पोस्ट किया है. इस वीडियो पोस्टर में सुष्मिता ने अपना सेकेंड सीजन का लुक रिवील किया है. टीजर में सुष्मिता वाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. खुले बाल और अबीर से कवर उनका चेहरा उनके स्टाइल से काफी अलग है. इस वीडियो में सुष्मिता गुस्से में हैं और कैमरे की ओर बढ़तीं नजर आ रही हैं. 

बच्चों को पीठ पर बैठाकर पूरे सेट में घुमाया, रणवीर सिंह के शो में सलमान का अनोखा अंदाज

पहले से ज्यादा खतरनाक होंगी सुष्मिता 

ट्वीटर पर अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है, 'फर्स्ट लुक, शेरनी इज बैक.. पहले से ज्यादा खतरनाक. क्या आप सभी तैयार हैं. जल्द ही रिलीज हो रही है हॉटस्टार स्पेशल पर..'सुष्मिता के सोशल मीडिया पर इस लुक को शेयर करते ही कुछ ही मिनटों पर यह वायरल हो गया और उनकी पोस्ट को कई री-शेयर मिल रहे हैं. फैंस के लिए भी सुष्मिता का यह नया लुक सरप्राइज से भरा है. वे अपनी उत्सुकता का इजहार कमेंट्स के जरिए कर रहे हैं. 

Adblock test (Why?)


Arya 2 first look: Sushmita Sen ने शेयर की पोस्ट लिखा- 'शेरनी इज बैक' - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...