
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और उमर रियाज (Umar Riaz) की बॉन्डिंग काफी मजबूत होते दिखाई दे रही हैं. तीनों घर में एक साथ खूब मस्ती करते हैं, साथ में वह एक दूसरे का टांग भी खूब खींचते हैं. हाल ही में तीनों एक बार फिर से खूब मस्ती करते दिखाई दिए, जब आधी रात को, तेजस्वी टॉयलेट में अपने आउटफिट को फिट करने की कोशिश कर रही थीं. तब करण और उमर साथ में खूब मस्ती कर रहे थे.
बिग बॉस 15 में लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत और मस्ती मजाक खूब देखने को मिल रही है. लास्ट एपिसोड में करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और उमर रियाज (Umar Riaz) की साथ में मस्ती लोगों ने देख ली. पिछले एपिसोड में राजीव , करण और उमर को गार्डन एरिया में चलने को को कहते हैं. लेकिन दोनों कंटेस्टेंट उन्हें भी अपने साथ लंबी जुदाई गाने पर डांस करने के लिए रोक लेते हैं.
Phir Hera Pheri ft. #KaranKundrra #UmarRiaz and Rajiv
What energy #BiggBoss15 #Tejran pic.twitter.com/AXYX7NsNfb
— ᶜʰᵃⁱᵗᵃⁿʸᵃ۵ (@_realchaitanya_) November 12, 2021
तभी तेजस्वी बाथरूम से आवाज देते हुए करण से उनकी ड्रेस मंगवाती हैं. करण पिंक कलर की एक ड्रेस उन्हें बाथरूम तक देने जाते .तेजस्वी ड्रेस ट्राई करती हैं और करण को बाथरूम के अंदर आकर फिटिंग चेक करने को कहती हैं. करण ड्रेस चेक करने बाथरूम के अंदर जाते हैं. तभी पीछे से उमर करण को चिढ़ाते हुए कहते हैं ‘दरवाजा बंद कर ले’. करण और तेजस्वी के फैंस को ये नजदीकियां पसंद आ रही हैं.
Jao kk andr jao and the way umar was teasing them what the band krlo band #BiggBoss15 #UmTejRan #TejRan
pic.twitter.com/n0YyHjQzYf— SMITH’S (@tejran_bb) November 12, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले एपिसोड में घर के कैप्टेन उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली थी. दोनों किचन के काम को लेकर आपस में लड़ बैठे थे. घर में कुछ लोग प्रतीक का सपोर्ट कर रहे हैं. तो कुछ उमर के समर्थन में आगे आये हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
BB 15: तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा को बाथरूम में बुलाया तो उमर रियाज बोले- 'दरवाजा बंद कर लो' - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment