Rechercher dans ce blog

Thursday, November 4, 2021

BB15: उमर रियाज के फैंस पर भड़कीं Gauahar Khan, दी पुलिस में शिकायत करने की धमकी - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • उमर के फैंस पर भड़कीं गौहर खान
  • गौहर ने उमर के फैंस को दी पुलिस की धमकी
  • उमर के फैंस कर रहे थे गौहर को ट्रोल

गौहर खान बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. गौहर हर साल बिग बॉस शो को करीब से फॉलो करती हैं और कंटेस्टेंट्स के गेम के बारे में खुलकर अपनी राय भी देती हैं. अपने नए पोस्ट में गौहर खान उमर रियाज के फैंस को लताड़ते हुए नजर आ रही हैं, जो उन्हें उमर के लिए नेगेटिव राय देने पर ट्रोल कर रहे हैं. गौहर ने उमर के फैंस के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए कई सारे ट्वीट्स किए हैं और कहा है कि उमर के फैंस के पास ना कोई लॉजिक है और ना दूसरों की राय के लिए टॉलरेंस. 

गौहर ने उमर के लिए कही थी यह बात
गौहर का मानना है कि उमर को गेम में एग्रेशन दिखाने के अलावा भी कुछ और करना चाहिए. गौहर ने उमर के लिए ट्वीट करते हुए लिखा था- उमर आसिम की तरह नहीं है. अभी तक तो नहीं. आसिम गुस्से में भी लॉजिकल होते थे. आसिम गुस्से में भी इज्जत देते थे. उमर को अच्छा करते देखना चाहती हूं. उन्हें एग्रेशन के अलावा भी कुछ और दिखाना चाहिए. 

उमर के फैंस ने गौहर को किया ट्रोल
उमर के फैंस को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए गौहर की यह राय अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सोशल मीडिया पर गौहर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. गौहर ने अब कई सारे ट्वीट्स करके उमर के फैंस को लताड़ लगाई है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी भी दी है. 

गौहर ने उमर के फैन्स को लगाई लताड़
गौहर ने उमर रिजाज की एक फीमेल फैन का कमेंट शेयर करते हुए ट्वीट लिखा- यह आईडी एक लड़की की है. वो चाहती हैं कि मुझे और जोर से थप्पड़ पड़ा होता, क्योंकि वो उमर की फैन होने का दावा करती हैं. आसिम रियाज मैंने आपको सपोर्ट किया था, क्योंकि आप अच्छा कर रहे थे. उमर भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन वो दूसरों की तरह ही गेम खेल रहे हैं. 

गौहर ने अपने एक ट्वीट में लिखा- मैं इग्नोर कर सकती हूं. लेकिन जो वो लोग कर रहे हैं उसे बुली करना कहते हैं और मैं उनकी पुलिस में रिपोर्ट कर सकती हूं. हर आईडी की इन्वेस्टिगेशन होगी. उन्हें सचमें लगता है कि वो इससे बच जाएंगे. इसे बंद करना होगा. 

गौहर ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा- किसी को नीचा दिखाए बिना, गाली दिए बिना, बदतमीज हुए बिना सपोर्ट करें. मैं आशा करती हूं कि बिना रियल आईडी वाले लूजर्स ये जानते होंगे कि पहचान बनाना क्या होता है. याद रखें कि आप उसे ही सपोर्ट करते हैं जो आप खुद होते हैं. अपनी राय देना मेरा हक है. 

Adblock test (Why?)


BB15: उमर रियाज के फैंस पर भड़कीं Gauahar Khan, दी पुलिस में शिकायत करने की धमकी - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...