Rechercher dans ce blog

Saturday, November 6, 2021

Bigg Boss 15: सलमान खान ने इन दोनों कंटेस्टेंट्स को किया शो से बाहर, घरवालें भी रह गए शॉक्ड - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के सीजन 15 में इस वक्त धमाल मचा हुआ है। शो में कोई किसी को नागिन कह रहा है तो किसी को दूसरे कंटेस्टेंट में आतंकवादी नजर आ रहा है। वहीं घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री से माहौल और गर्मा गया है। शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया है।

ये जोड़ा हुआ शो से बाहर

'द खबरी' की रिपोर्ट की माने तो इस बार शो के कंटेस्टेंट मायशा अय्यर और ईशान सहगल का सफर खत्म हो जाएगा और उन्हें इस बार शो से बेघर होना पड़ेगा। मतलब इसबार घर में डबल एविक्शन होने वाला है। मायशा ने इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में भी पार्ट लिया था पर उमर रियाज के सामने हार का सामने करना पड़ा।

सलमान खान ने लगाया था ये इल्जाम

शो में मायशा के सफर की बात करें तो वो सिर्फ ईशान सहगल के साथ रोमांस के लिए खबरों में छाईं थीं। यहां तक कि इस हफ्ते शो में आए स्पेशल गेस्ट ने भी उन्हें इसके लिए चेताया था। सलमान खान ने तो सीधे तौर पर ईशान की छवि खराब करने का इल्जाम मायशा पर लगा दिया था।

अकासा पहले ही हो चुकीं हैं बाहर

पिछले हफ्ते कम वोटों के चलते अकासा सिंह को शो से बाहर कर दिया गया था। साथ ही घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। बिग बॉस ओटीटी के दो कंटेस्टेंट राकेश बापट और नेहा भसीन ने घर में प्रवेश किया है। रोकेश के आने से शमिता काफी खुश नजर आ रहीं हैं। 

सिंबा ने उमर को कहा आतंकवादी

वहीं इस हफ्ते सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच जमकर लड़ाई हुई। जिसमें तैश में आकर एक ने दूसरे को पूल में फेंक दिया। वहीं उमर को ये कहते हुए भी सुना गया कि सिंबा ने उन्हें आतंकावदी कहा है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोग सिंब को शो से बाहर करने की मांग करने लगे। 

Edited By: Ruchi Vajpayee

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 15: सलमान खान ने इन दोनों कंटेस्टेंट्स को किया शो से बाहर, घरवालें भी रह गए शॉक्ड - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...