Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 9, 2021

Bigg Boss 15: Raqesh Bapat को अचानक बीच में छोड़ना पड़ा शो, इस वजह से अस्पताल में हुए भर्ती - ABP न्यूज़

Raqesh Bapat Hospitalised: अभिनेता राकेश बापट (Raqesh Bapat) को अचानक बिग बॉस (Bigg Boss 15) का घर छोड़ना पड़ा है. उन्हें रातों-रात अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जिसके तुरंत बाद उनका इलाज शुरू हो गया. राकेश बापट ने देर रात स्टोन के दर्द की शिकायत की थी. ये दर्द इनता भयानक था कि वो उस बर्दाश्त भी नहीं कर पा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने फौरन बिग बॉस की टीम के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. राकेश बापट ने हाल ही में बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. 

रातों-रात बिग बॉस से बाहर हुए राकेश बापट

राकेश बापट कुछ दिन पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में आए थे. उनके साथ नेहा भसीन ने भी घर में एंट्री ली थी. उन्हें देखकर शमिता शेट्टी बहुत खुश हो गईं थी, वो उन्हें गले लगाकर रोती हुई भी नजर आई थीं. शमिता काफी समय से बिग बॉस में राकेश को मिस कर रही थी, ऐसे में जब उनकी घर में एट्री हुई तो वो शमिता के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं थी. बिग बॉस ने दोनों के लिए रोमांटिक डेट का भी इंतजाम किया था. दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताकर काफी खुश नजर आ रहे थे.  


किडनी में स्टोन की वजह से अस्पताल में हुए भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश को 8 नवंबर की रात को किडनी में स्टोन का दर्द उठा, जिसे सहन करना उनके लिए मुश्किल था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. राकेश शो से बाहर है लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि वो दोबारा शो में एंट्री करेंगे या नहीं. राकेश और शमिता की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई. दोनों ने नेशनल टीवी पर अपने इमोशंस को एक दूसरे के लिए जाहिर किया था. 


राकेश बापट के अचानक शो से चले जाने से शमिता शेट्टी को तो झटका लगा ही है साथ में उनके चाहने वाले भी निराश हो गए हैं. वो लगातार उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं और चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर शो में वापसी करें. 

यह भी पढ़ें:-

नानी Jaya Bachchan के साथ नातिन Navya Naveli Nanda ने शेयर की फोटो, शानदार बॉन्डिंग के फैन हुए लोग

Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की चर्चाओं के बीच Sidharth Malhotra ने अपने वेडिंग प्लांस को लेकर कही ये बड़ी बात

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 15: Raqesh Bapat को अचानक बीच में छोड़ना पड़ा शो, इस वजह से अस्पताल में हुए भर्ती - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...