Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 17, 2021

सिकंदर खेर ने अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, लिखा प्यार भरा पोस्ट - दैनिक जागरण

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड महानायक की पोती आराध्या बच्चन ने मंगलवार को अपना 10वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस मौके पर सेलेब्स सिकंदर खेर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक मोनोक्रोम तस्वीर के साथ एक प्यार भरा पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस थ्रोबैक फोटो में आराध्या अपना हाथ ऊपर की ओर उठाकर एक्टिविटी करती दिख रही हैं। फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सिकंदर खेर ने लिखा, ‘मेरी प्यारी और सबसे अच्छी राजकुमारी के लिए.... मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं... हमेशा स्वास्थ्य रहो औऱ आपके आस-पास के लोग हमेशा खुश रहें। भगवान हमेशा तुम्हारा भला करें सिकू चाचू।’

View this post on Instagram

A post shared by MyselfSikandarThisSide (@sikandarkher)

वहीं अभिषेक बच्चन ने बधुवार को आराध्या बच्चन के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें आराध्या खड़े होकर पोज देती दिख रही हैं। फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो राजकुमारी। जैसे आपकी मां कहती हैं आप दुनिया को एक बेहतर जगह बनाते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं और भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें। आराध्या की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

हाल ही में अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ वेकेशन पर गए थे, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वहीं बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म दसवीं में अभिनेत्री यामी गौतम के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक एक राजनेता के किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो बॉब बिस्वास में भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

वहीं ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई साल के लंबे अंतराल के बाद मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो डबल रोल में दिखाई देंगी।

Edited By: Nitin Yadav

Adblock test (Why?)


सिकंदर खेर ने अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, लिखा प्यार भरा पोस्ट - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...