
प्रियंका का घर रंगोली और मोमबत्तियों से सजा था. फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'हमारे साथ लिये पहले घर में हमारी पहली दिवाली. ये हमेशा स्पेशल रहेगी. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने इस दिन को खास मनाने में हमारी मदद की. उन सभी का शुक्रिया जो हमारे जश्न में शामिल हुए. बेस्ट पति और पार्टनर निक जोनस, तुम मेरे सच हुए सपने हो. आई लव यू.'
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग नए घर में मनाई पहली दिवाली, शेयर की तस्वीरें - आज तक
Read More
No comments:
Post a Comment