4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म 'जय भीम' इस वक्त काफी चर्चा में है। यह फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है। दरअसल इस फिल्म के एक सीन पर खूब बवाल हो रहा है। जहां प्रकाश राज ने हिंदी बोल रहे एक शख्स को थप्पड़ जड़ देते हैं। सोशल मीडिया पर यह सीन काफी वायरल हो रहा है। फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रकाश राज ने लीड रोल प्ले किया है।
फिल्म के एक सीन पर खड़ा हुआ विवाद
फिल्म के एक सीन पर विवाद हो रहा है जिसमें हिंदी में एक शख्स बात कर रहा है तभी प्रकाश राज उसे जोर से थप्पड़ मार देते हैं। फिर वो शख्स उनसे सवाल करता है कि आपने मुझे थप्पड़ क्यों मारा। तो जवाब में प्रकाश राज कहते हैं, तमिल में बात करो। यह सीन यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना की और सीन को हटाने की मांग की।
कुछ यूजर्स ने किया फिल्म का बचाव
जहां कुछ लोगों को यह सीन अच्छा नहीं लगा वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस सीन पर हो रहे विरोध को गलत ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना है कि फिल्म हिंदी भाषियों के खिलाफ नहीं है और न ही यह उन्हें गलत तरीके से दिखाती है। दरअसल वह शख्स हिंदी बोलकर बचकर निकलना चाहता था ताकि प्रकाश राज उसकी बात न समझ सकें। लेकिन प्रकाश राज उसकी चाल समझ गए और इसलिए उसे थप्पड़ मारते हुए तमिल में बोलने को कहा। वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि वे पहले फिल्म देखें फिर सीन पर बवाल मचाएं। उनके मुताबिक इस सीन की बस क्लिप दिखाकर इसे गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि असलियत कुछ और है।
फिल्म 'जय भीम' को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया गया है। ये फिल्म 1993 की सच्ची घटना पर आधारित है जहां जस्टिस के चंद्रू ने इसी तरह का केस लड़ा था। साथ ही इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
विवाद: 'जय भीम' में प्रकाश राज ने हिंदी बोलने वाले बुजुर्ग को मारा थप्पड़, फिल्म के इस सीन पर मचा बवाल - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment