हाल ही में फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ और उससे पहले फिल्म ‘गली बॉय’ के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी को मनोरंजन जगत में शुरुआती पहचान दिलाने वाली वेब सीरीज रही है, ‘इनसाइड एज’। क्रिकेट की तिकड़मों को उजागर करती इस सीरीज को देश की शुरुआती वेब सीरीज में भी गिना जाता है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की बनाई इस सीरीज की लोकप्रियता सीजन दर सीजन बढ़ती ही रही है और अब इसे प्रसारित करने वाले ओटीटी प्राइम वीडियो ने इसके तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। ये सीरीज ठीक उसी दिन रिलीज होने जा रही है जिस दिन अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
करन अंशुमन की रची वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ के तीसरे सीजन डैशिंग हीरो विवेक ओबेरॉय और रिचा चढ्ढा के साथ तनुज वीरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल जैसे सितारे दिखाई देंगे। सोमवार को रिलीज हुए इसके ट्रेलर से पता चलता है कि ‘इनसाइड एज’ की तीसरा सीजन और ज्यादा रहस्यमयी होने वाला है।
वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ के सीजन 3 में बहुत कुछ दांव पर है क्योंकि ‘खेल के पीछे का खेल’ ज़्यादा रहस्यमय बन चुका है और व्यक्तिगत लड़ाई अब सबके केन्द्र में आती दिख रही है। दुनियाभर के 240 से अधिक देशों के प्राइम मेंबर्स इन्साइड एज के सभी 10 एपिसोड 3 दिसंबर से देख सकेंगे।
ट्रेलर के मुताबिक, मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह दुश्मनी गहरी होने के साथ भारतीय क्रिकेट की कप्तानी हासिल करने की होड़ में नए और गंदे रहस्यों का खुलासा होने वाला है। दो सीज़न की शानदार सफलता के बाद जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है, तीसरी किश्त में और भी अधिक चौंकाने वाली चीजें शामिल की गई हैं।
शो के रचयिता करन अंशुमन कहते हैं, “वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ के साथ हमारा इरादा हमेशा ये रहा है कि हमने पिछले सीज़न को जहां पर छोड़ा था उसी ऊंचाई को फिर से हासिल करें और नई कहानी, घुमाव, पात्रों और विषमताओं के साथ एक ऐसा कथानक पेश करें जिससे दर्शकों का कौतुहल बना रहे। इस बार की कहानी में दुश्मनी गहराती जाती है, न सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी। पूरी टीम ने इस सीज़न को रहस्य और ड्रामा से परिपूर्ण करने में उनकी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की है और मैं उम्मीद करता हूँ कि इस सीरीज़ को लेकर रोमांच बना रहे।”
वहीं, ‘इनसाइड एज’ के निर्देशक कनिष्क वर्मा कहते हैं, “पहले सीज़न से ही ‘इनसाइड एज’ को इसके प्रशंसकों की ओर से मिले प्यार और सराहना से हम सभी अभिभूत हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य है इस सीज़न में भी उन्हें उसी बराबरी का रोमांच और मनोरंजन पेश करना। हमने प्रत्येक पात्र को कथानक के मूल से जोड़ने की कोशिश की है। इसीलिए स्क्रीन पर जो कुछ भी घटित होता है उससे दर्शक तुरंत जुड़ जाता है और उन्हें इस दिलचस्प कहानी की ओर खींच लाता है।”
Adblock test (Why?)
Inside Edge 3 Trailer: अभिषेक बच्चन के सामने विवेक ओबेरॉय की चुनौती, ट्रेलर से ही बना ली बढ़त - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment