Rechercher dans ce blog

Sunday, November 7, 2021

Madhuri Dixit के बेटे Ryan ने कटवा दिए लंबे बाल, वजह जानकर Shilpa Shetty ने की तारीफ - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • माधुरी के बेटे ने कैंसर सोसाइटी को डोनेट किए अपने बाल
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया बेटे का वीडियो
  • शिल्पा शेट्टी ने की माधुरी के बेटे की तारीफ

नेशनल कैंसर डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रेयान ने अपने बालों को कैंसर के मरीजों को डोनेट किया है. प्राउड मॉम माधुरी दीक्षित ने 7 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटे रेयान का वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. वीडियो में एक्ट्रेस के बेटे अपने लंबे बालों को कैंसर पेशेंट्स को डोनेट करने के लिए कटवाते हुए नजर आ रहे हैं. माधुरी के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायर हो रहा है. 

इंटरनेट पर छाया माधुरी के बेटे का वीडियो

बेटे का वीडियो शेयर करते हुए माधुरी ने दिल को छू लेने वाला एक इमोशनल नोट भी लिखा है. माधुरी ने नोट में बताया कि कैंसर के लिए कीमोथेरेपी से गुजर रहे लोगों को देखकर उनके बेटे रेयान को बहुत दुख होता है. इसलिए उन्होंने अपने बाल कैंसर सोसायटी को दान करने के लिए कुर्बान कर दिए. माधुरी ने बताया कि बालों की इतनी लंबी लेंथ बढ़ाने के लिए उनके बेटे को लगभग 2 साल का समय लगा था. 

यहां देखें वीडियो

Ayushmann Khurrana के पिता संग Tahira Kashyap ने किया धमाकेदार भांगड़ा, Video वायरल 

माधुरी ने लिखा इमोशनल नोट

माधुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा- सभी हीरो कैप नहीं पहनते हैं, लेकिन मेरे हीरो ने पहना. राष्ट्रीय कैंसर दिवस के मौके पर पर मैं कुछ स्पेशल शेयर करना चाहती हूं. कैंसर के लिए कीमो से गुजर रहे कई लोगों को देखकर रेयान का दिल टूट जाता है. वो जिस चीज से भी गुजरते हैं, उनके बाल झड़ जाते हैं. मेरे बेटे ने अपने बालों को कैंसर सोसायटी को दान करने का फैसला किया. हम माता-पिता होने के नाते उनके इस फैसले से काफी खुश और थ्रिल्ड हैं. गाइडलाइन्स के अनुसार, बालों की इतनी लेंथ बढ़ने में उन्हें लगभग 2 साल लग गए और यह फाइनल स्टेप था. 

रेयान की शिल्पा-फराह ने की तारीफ
माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान के इस फैसले की जमकर सराहना की जा रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफें कर रहे हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन दिया है. शिल्पा ने कमेंट किया- बहुत ही खूबसूरत विचार. फराह खान ने भी माधुरी के वीडियो पर कमेंट करके रेयान की तारीफ की है. उन्होंने लिखा- यह कितना सेंसिटिव और काइंड है. 
 

Adblock test (Why?)


Madhuri Dixit के बेटे Ryan ने कटवा दिए लंबे बाल, वजह जानकर Shilpa Shetty ने की तारीफ - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...