विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी और उसकी तैयारियों को लेकर चर्चाएं तेज हैं. दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं हैं कि लव बर्ड्स अगले महीने यानी दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इस खुशखबरी पर अभी तक विक्की या कैटरीना के तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. शादी की तारीख, शादी की ड्रेस, वेन्यू और मुंबई में किराए के एक आलीशान फ्लैट के बाद अब फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि शादी के बाद दोनों के हनीमून (Vicky Kaushal-Katrina Kaif honeymoon) के लिए कहां जा रहे हैं.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. दोनों के करीबी इस शादी में शामिल होंने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कैटरीना के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कैट ऐसी नहीं है जो गुप्त रूप से काम करें, इसलिए इस खुशखबरी की उम्मीद जल्द हो सकती है.
विक्की-कैटरीना की शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल होंगे या नहीं जल्द इसका खुलासा हो जाएगा. . (Instagram/vickykaushal09/katrinakaif)
शादी के बाद विक्की और कैटरीना के हनीमून को लेकर खबरें दोनों शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जाने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की और कैटरीना दोनों अपनी फिल्मों को समय पर पूरा करने के लिए कमिटमेंट कर चुके हैं, इसलिए अपने काम सारे निपटाने के बाद ही वह फ्री होकर हनीमून पर जाएंगे.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर चर्चा है कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/katrinakaif/vickykaushal09)
अब शादी के कितने समय बाद दोनों हनीमून पर जाने वाले हैं, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि दोनों कहां हनीमून पर जाएंगे.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ को ‘टाइगर 3’ की शूटिंग पूरी करनी है. इसके बाद वे श्रीराम राघवन की अनटाइटल्ड फिल्म पर काम करेंगी. दोनों फिल्मों के शूट पर कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी के बाद लौटेंगी. वहीं विक्की कौशल को ‘सैम बहादुर’ के शूट पर लौटना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ शादी के बाद नहीं एंजॉय करेंगे हनीमून, जानिए क्या है वजह - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment