Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 2, 2021

अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन के लिए पहले दिन लगी रिकॉर्ड 3.88 करोड़ की बोली - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • अमिताभ के NFT की नीलामी शुरू
  • पहले दिन मिला शानदार रिस्पांस

Amitabh Bachchan NFT collection: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के नॉन फंजिबल टोकन (NFT) कलेक्शन के लिए पहले दिन भारत में रिकॉर्ड 5,20,000 डॉलर (करीब 3.88 करोड़ रुपये) की बोली लगी है. अमिताभ ने खुद एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मेटावर्स और डिजिटाइजेशन की दुनिया में NFT ने फैन्स से जुड़ने के नए अवसर और नए रास्ते प्रदान किए हैं. 

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के नॉन फंजिबल टोकन्स की 'लूट बॉक्स' नाम से नीलामी सोमवार को शुरू हुई. इसके तहत 5,000 कलेक्टेबल्स पेश किए गए और हर लूट बॉक्स की बेस कीमत 10 डॉलर है. इसके लिए अमिताभ के 3 लाख फैन ने नीलामी में हिस्सा लिया. 

सभी रिकॉर्ड तोड़े

इस नीलामी ने भारत में NFT के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह पहले दिन की अब तक की सबसे सफल नीलामी रही. पहले दिन अमिताभ के 'मधुशाला' कलेक्शन के लिए सबसे ज्यादा 4,20,000 डॉलर की बोली लगाई गई. यह अमिताभ की आवाज में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता का संग्रह है. इस नीलामी में अमिताभ के ऑटोग्राफ वाले सात मूवी पोस्टर और कलेक्टबल्स शामिल किए गए थे जिनके लिए 1,00,000 डॉलर की बोली लगाई गई. इस तरह कुल 5,20,000 डॉलर की बोली लगी. 

यह नीलामी सोमवार 1 नवंबर को शुरू हुई है और गुरुवार को यानी दिवाली के दिन बंद होगी. NFT ऑक्शन का आयोजन BeyondLife.club और Guardian Link के द्वारा कियाजा रहा है. 

क्या होता है NFT?

NFT का मतलब नॉन फंजिबल टोकन. किसी अर्थव्यवस्था में फंजिबल एसेट उसे कहते हैं जिसका हाथों-हाथ लेन-देन हो सके. जैसे आपके पास 100-200 रुपये के नोट होते हैं. ये नोट फंजिबल एसेट कहलाते हैं. इसके उलट नॉन-फंजिबल एसेट होते हैं. NFT का विनिमय या लेन-देन नहीं होता, इसलिए यह बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी से भी अलग होता है.

इनकी मदद से डिजिटल जगत में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को सामान्य चीजों की तरह खरीदा-बेचा जा सकता है. इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं जिन्हें एनएफटी कहा जाता है. NFT को आप नए दौर की नीलामी की तरह समझ सकते हैं. कोई आर्टवर्क या फिर कोई ऐसी चीज जिसकी दूसरी कॉपी दुनिया में न हो उसे NFT करके लोग पैसे कमाते हैं. 

Adblock test (Why?)


अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन के लिए पहले दिन लगी रिकॉर्ड 3.88 करोड़ की बोली - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...