Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

Ranveer Singh के 'ततड़-ततड़' गाने पर Shilpa Shetty का धमाकेदार डांस, फिर फ्लॉन्ट किया हेयर कट - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सब्यासाची डिजाइनर का जोड़ा पहनेंगी पत्रलेखा
  • हेवी ड्रेस पहनने से पत्रलेखा कर रही हैं परहेज

शादियों के इस सीजन में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा 13 नवंबर को सात फेरे लेने को तैयार हैं. शादी का जिक्र हो और लंहगे की बात नहीं हो, यह तो संभव नहीं. ऐसे में इन कपल की वेडिंग ड्रेस को लेकर भी खूब चर्चा है. 

रिपोर्ट्स की मानें, तो पत्रलेखा अपनी शादी के खास मौके पर सब्यासाची का लहंगा पहनने जा रही हैं. पत्रलेखा की एक बेहद क्लोज फ्रेंड ने यह खुलासा किया है कि पत्रलेखा हमेशा से अपनी शादी पर सब्यासाची का लहंगा पहनने का ख्वाब देखा करती थीं. 

500 करोड़ दांव पर! बिग बॉस 15 एंटरटेन करने में फेल, गिरती TRP की जानें वजहें

सपना हुआ पूरा

पत्रलेखा का यह सपना भी पूरा हो गया, जब डिजाइनर उनकी शादी का जोड़ा बनाने को राजी हुआ. पत्रलेखा अपनी शादी में साड़ी पहनने जा रही हैं, जिस पर डेलिकेट एम्ब्रॉइडरी का काम किया गया है. पत्रलेखा के करीबी ने यह भी खुलासा किया है कि एक्ट्रेस ने शादी की रिचुअल्स के लिए एक लहंगा और सिल्क दुपट्टा भी इसी डिजाइनर से लिया है. फेरे के साथ ही और भी रस्में होनी हैं जिसके लिए पत्रलेखा ने कुछ ऑप्शन भी सिलेक्ट कर लिए हैं. 

सिंपल लेकिन एलिगेंट है पत्रलेखा की पसंद 
सब्यासाची को ब्रीफ करते दौरान पत्रलेखा इस बात को लेकर क्लीयर थीं कि वे कोई हेवी ड्रेस तो नहीं पहनेंगी. इसलिए उन्होंने एलिगेंट लेकिन सिंपल डिजाइन को प्रीफर किया है. दरअसल पत्रलेखा अपनी शादी में कंफर्टेबल रहना चाहती हैं. 

इन एक्ट्रेसेज ने पहना था लहंगा 

सब्यासाची बॉलीवुड एक्ट्रेसेज दुल्हन का फेवरेट ब्रांड बन चुका है. अनुष्का शर्मा, बिपाशा बसू, सामंथा रुथ प्रभू, सोहा अली खान, विद्या बालन, असिन, आमना श्रॉफ जैसी कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी शादी पर सब्यासाची का लंहगा पहना था. वहीं कई एक्ट्रेसेज पार्टी- फंक्शन के लिए भी सब्यासाची के ट्रेडिशनल कलेक्शन को प्रीफर करती हैं.

Katrina Kaif संग जुड़े Vicky Kaushal के दिल के तार, लंबी है दोनों की अफेयर लिस्ट

शादी के बाद शॉर्ट ब्रेक लेंगे राजकुमार 
शादी के बाद कपल काम से छोटा सा ब्रेक लेगा. जहां ये अपने शादी के पलों को इंजॉय कर फैमिली संग क्वालिटी वक्त गुजारना चाहते हैं. इसके बाद राज अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म भीड़ के फर्स्ट शेड्यूल की शुरुआत करेंगे. 

शादी में हो सकते हैं ये स्टार्स 
रिपोर्ट्स की मानें, तो जजमेंटल है क्या में उनकी को-स्टार रहीं कंगना रनौत और डायरेक्टर अभिषेक जैन शादी अटेंड करेंगे. शादी बेहद ही प्राइवेट रखी गई हैं. जहां दोनों के परिवार वालों के साथ मुंबई के कुछ स्पेशल गेस्ट इसे अटेंड करेंगे. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ताहिरा कश्यप इस शादी की शोभा बढ़ा सकती हैं. दरअसल ताहिरा इन दिनों चंडीगढ़ में हैं और पत्रलेखा की करीबी दोस्तों में भी गिनी जाती हैं.  

ये भी पढ़ें..

Adblock test (Why?)


Ranveer Singh के 'ततड़-ततड़' गाने पर Shilpa Shetty का धमाकेदार डांस, फिर फ्लॉन्ट किया हेयर कट - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...