‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ टीवी का वो शो है, जिसके हर किरदार का चर्चा होती है. दयाबेन से लेकर नट्टू काका और जेठालाल से लेकर चंपक लाल तक ‘तारक मेहता’ का हर किरदार फैंस के दिलों पर राज करता है. ‘जेठालाल (Jethalal)’ के किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं. इस किरदार को दिलीप जोशी (Dilip Joshi) पिछले 12 सालों से निभा रहे हैं. दिलीप जोशी ने इस दिवाली को बेहद यादगार और खास बना लिया. उन्होंने दिवाली के खास मौके पर एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ‘जेठालाल (Jethalal)’ का कैरेक्टर निभाते हैं, जिसको शो में काफी पसंद किया जाता है. दिलीप जोशी इस दिवाली ने अपने घर में नई कार का जोरदार स्वागत किया है. मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने दिलीप जोशी की फैमिली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वह कार के साथ दिखाई दे रहे हैं.
परिवार के साथ दिलीप जोशी.
इस तस्वीर को देखने के बाद जेठालाल से फैंस कह रहे हैं कि ये उन्होंने बबीता जी के लिए खरीदी है. एक यूजर ने लिखा- कुछ दिनों में बबीता को जी जेठालाल ये गिफ्ट कर देंगे. एक अन्य ने लिखा-बधाई हो जेठालाल . एक अन्य ने लिखा- गोकुलधाम सोसाइटी में भी दिखेगी क्या?
दिलीप जोशी ने ब्लैक कलर की चमचमाती Kia Sonet subcompact SUV कार खरीदी है, जिसकी कीमत 12.29 लाख रुपये है. Kia सॉनेट कार की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. इस कार का मॉडल अपने स्पोर्टी डिजाइन समेत कई शानदार फीचर्स के लिए भी जाना जाता है.
Kia सॉनेट अपने सेगमेंट में बेहद पॉपुलर है और सेल्टोस के बाद किआ इंडिया का दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है. मॉडल अपने स्पोर्टी डिजाइन, फीचर्स की एक लंबी लिस्ट और फास्ट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आता है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन्स से पावर लेती करती है. एक्टर ने दिवाली के मौके पर डीलरशिप पर परिवार के साथ अपनी नई कार की डिलीवरी ली.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
TMKOC: 'जेठालाल' इस दिवाली घर लाए नई लग्जरी कार, फैंस बोले- 100% 'बबीता जी' को गिफ्ट करेंगे - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment