Rechercher dans ce blog

Friday, November 19, 2021

नहीं आई TRP तो बिग बॉस के मेकर्स ने चला पुराना दांव, जल्द ही शो में होंगे ये बड़े बदलाव - Zee News Hindi

नई दिल्ली: टीवी का सबसे बड़ा और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) कई बार खराब TRP का शिकार हो चुका है. हालांकि मेकर्स हर बार कोई ऐसा तरीका ढूंढ लेते हैं जिसके दम पर इसे फिर से पॉपुलर बना दिया जाता है. पिछले सीजन में जब शो की टीआरपी बुरी तरह पिट गई तो मेकर्स ने शो में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री करवाई थी. इसके बाद TRP को जबरदस्त बूम मिला था.

मेकर्स ने फिर चला पुराना दांव
इस सीजन में भी शो की TRP कुछ खास अच्छी नहीं रही है. हालत ये है कि टॉप-10 की लिस्ट में भी बिग बॉस (Bigg Boss) जगह नहीं बना पा रहा है. इसी समस्या का हल मेकर्स अब पुराने तरीके से निकालना चाह रहे हैं. बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की एंट्री कराई जा सकती है.

घर में होंगी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री
खबरों की मानें तो रश्मि देसाई (Rashmi Deasi) और देवोलीना भट्टाचार्जी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में कदम रख सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक रश्मि देसाई (Rashmi Deasi), देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले अगले हफ्ते या इस सप्ताह के अंत में घर में एंट्री करेंगे. वे सीधे घरवालों के साथ कंपीट करेंगे. मालूम हो कि रश्मि देसाई शो के लिए एक अच्छी टीआरपी गेनर साबित हुई थीं.

TRP गेनर हैं रश्मि देसाई
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ रश्मि देसाई (Rashmi Deasi) का झगड़ा अब तक शो में हुए कुछ सबसे बड़े झगड़ों में गिना जाता है. लड़ाई के दौरान रश्मि (Rashmi Deasi) ने गरम कॉफी सिद्धार्थ पर फेंक दी थी. इतना ही नहीं रश्मि देसाई (Rashmi Deasi) की निजी जिंदगी को लेकर घर के भीतर इतने खुलासे हो गए थे कि फैंस का अटेंशन पूरी तरह से रश्मि की तरफ चला गया था. हालांकि बावजूद इन सारी चीजों के वह शो नहीं जीत पाई थीं.

इसे भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: वनराज ने लिया अपने पिता का बदला, क्या अनुपमा बचा पाएगी बा की लाज!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Adblock test (Why?)


नहीं आई TRP तो बिग बॉस के मेकर्स ने चला पुराना दांव, जल्द ही शो में होंगे ये बड़े बदलाव - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...