Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

VIDEO: विकी कौशल ने पानी से निकालकर खाया केकड़ा, जोर से चिल्लाए 'जय बजरंगबली' - Hindustan

ऐक्टर विकी कौशल अडवेंचर शो इन टु द वाइल्ड में नजर आने वाले हैं। उन्होंने शो का प्रोमो शेयर किया है। विकी को खतरों से खेलने के लिए शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स मोटिवेट करते दिख रहे हैं। एक जगह विकी केकड़ा खाते भी दिखाई दिए हैं। वहीं उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े डर का सामना बजरंगबली का नाम लेकर किया। शो का प्रीमियर 12 नवंबर को Discovery+ चैनल पर होगा। विकी-कटरीना की शादी के चर्चों के बीच उनका ये अडवेंचरस वीडियो चर्चा में है। 


विकी ने शेयर किया इंट्रेस्टिंग वीडियो


विकी कौशल ने इस महीने की शुरुआत में Into the Wild with Bear Grylls के आने वाले एपीसोड का पहला लुक लोगों को दिखाया था। अब उन्होंने प्रोमो शेयर करके अपना सबसे बड़ा डर बताया है। विकी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ लिखा है, अनजानी जगह में बेयर ग्रिल्स के साथ कदम मिलाना जीवनभर का रोमांच है। सर्वाइवल टिप्स से लेकर अपने डर को फेस करने तक, हमारी जर्नी शानदार रही।

केकड़ा खाते दिखे विकी

45 सेकेंड के प्रोमो की शुरुआत में बेयर ग्रिल्स उनके साथ अडवेंचर जर्नी शुरू करते वक्त बोलते हैं, अगर उन्होंने यहां खुद को जिंदा रख लिया तो कहीं भी जी सकते हैं। इसके बाद विकी बड़ा सा केकड़ा खाते दिखते हैं। विकी कौशल बताते हैं कि उनको समुद्र की गहराई से बहुत डर लगता है। इसके बाद वह अपने डर का सामना करते हुए बजरंगबली का नाम लेकर समुद्र में डाइव मारते हैं। 

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


VIDEO: विकी कौशल ने पानी से निकालकर खाया केकड़ा, जोर से चिल्लाए 'जय बजरंगबली' - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...