नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2021 सीरियल्स के नाम रहा, कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद थे ऐसे में लोगों के पास या तो डेली सोप थे या ओटीटी पर सीरीज और फिल्में। सीरियल्स ने भी मौके का फायदा उठाकर दर्शकों का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया। इस साल के टॉप टीवी सीरियल्स में अनुपमा, इमली, गुम है किसी के प्यार में का नाम शामिल है।
बेहदरीन अभिनय और कसी हुई स्टोरी लाइन के चलते थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होने के बाद भी इन शोज ने सालभर अपनी बादशाहत कायम रखी। वहीं रेटिंग्स की बात करें तो बिग बॉस 15 ने लगातार निराश ही किया है। बीते हफ्ते इसकी वीकेंड रेटिंग 14 लाख व्यूअरशिप इम्प्रेशन रही है। जल्द ही इसका फिनाले होने वाला है ऐसे में नए साल में भी कुछ ज्यादा उम्मीद करना बेकार है। आइए नजर डालते हैं उन टीवी सीरियल्स पर जो आने वाले साल में टॉप पर रहने वालें हैं।
अनुपमा
रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की टीआरपी रेटिंग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मालविका, वनराज और काव्या के बीच के ड्रामा ने मेकर्स के पक्ष में काम किया है। वहीं, अनुपमा और अनुज के रोमांस ट्विस्ट को भी लोगों का खूब पसंद आ रहा है। पिछले हफ्ते अनुपमा की रेटिंग 4.4 थी। इस हफ्ते, यह 0.1 की वृद्धि हुई है, अनुपमा ने इस सप्ताह 4.5 मिलियन दर्शकों की संख्या प्राप्त की है। इसलिए कहा जा सकता है कि आने वाले साल में अनुपमा टीआपरी पर छाई रहेगी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
पिछले 13 सालों से दर्शकों को गुदगुदाने वाला ये शो कुछ भी करके टीआरपी में बना ही रहता है। टीवी के सबसे पुराने सिटकॉम को लोग आज भी पसंद करते हैं। इसके करदार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इस पूरे साल खबरों में छाए रहे। आशा करते हैं कि आने वाला साल भी तारक मेहता के लिए अच्छा साबित होगा।
गुम है किसी के प्यार में
आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर गुम है किसी के प्यार में ने इस साल अपनी टीआरपी रेटिंग बरकरार रखी है। श्रुति-विराट और साई के बीच के ड्रामे ने दर्शकों को टीवी शो से बांधे रखा है। गुम है किसी के प्यार में ने इस हफ्ते 3.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन हासिल किए है। तो साल 2022 में भी इसे दर्शकों का इतना ही प्यार मिलने की उम्मीद है।
इमली
इमली की जिंदगी की उझने लोगों को खूब पसंद आती हैं। गश्मीर महाजनी, सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख और फहमान खान अभिनीत इमली का नाम टीआरपी में हमेशा रहते है। बता दें कि पिछले सप्ताह के 2.8 की तुलना में, इस सप्ताह इमली को इस सप्ताह 3.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं। तो बाकी सब सीरियल्स के साथ इमली को नए साल में दर्शक पसंद करेंगे ऐसी उम्मीद है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
हर गुजरते दिन के साथ, अक्षरा और अभिमन्यु की शानदार केमिस्ट्री दिल जीत रही है। और यह हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर टीवी शो की टीआरपी रेटिंग से पता चलता है। अब नए साल में इसका क्या होगा ये तो वक्त बताएगा।
उड़ारियां
प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता, ईशा मालवीय और करण ग्रोवर स्टारर उडरियान ने बीते हफ्ते 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इम्प्रेशन्स के साथ 5वां स्थान हासिल किया है। वैसे बता दें कि शो में फैंस ने अंगद मान (करण) के कैरेक्टर में अचानक आए बदलाव पर सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला था।
Edited By: Ruchi Vajpayee
Top TV Serial of New Year 2022: अनुपमा से लेकर तारक मेहता तक, ये सीरियल्स रहेंगे अगले साल टॉप पर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More