Rechercher dans ce blog

Thursday, December 2, 2021

बिग अचीवमेंट: साउथ की 'मरक्कर' ने एडवांस बुकिंग से कमाए 100 करोड़, कोरोनाकाल में आईं इन फिल्मों ने भी बनाए ... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Big Acheivements In Covid Era: Mohanlal's 'Marakkar' Earned 100 Crores Even Before Its Release From Pre booking, These Films Also Set Big Records During The Corona Period

3 घंटे पहले

कोविड 19 से करोड़ों का नुकसान उठाने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर पटरी पर आने लगी है। 2021 में बड़े सितारों की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने दर्शकों को एंटरटेन करने के अलावा भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं वो फिल्में और उनके रिकॉर्ड कैसे हैं-

मोहनलाल की फिल्म ने रिलीज से पहले की 100 करोड़ रुपए की कमाई

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म मरक्करः लॉयन ऑफ द अरेबिन सी 2 दिसम्बर को रिलीज हो चुकी है। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसने रिलीज से पहले ही प्री-बुकिंग से 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को देशभर की 4100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिसके 16000 शो पहले ही बुक करवा लिए गए हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल के साथ सुनील शेट्टी, अर्जुन सारजा, प्रभु, अशोक सिल्वन, मंजू वॉरियर, कीर्ति सुरेश, नेडूमुडी वेणू, सिद्दीकी, मुकेश, प्रणव मोहनलाल, जय जे, जाकृतस मैक्स कवेनहम भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को मलयालम के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है।

रेटिंग के मामले में 'जय भीम' ने किया 'द शौशैंक रिडम्पशन' को पीछे

1994 की क्राइम ड्रामा फिल्म द शौशैंक रिडम्पशन ने अब तक की हाईएस्ट IMDB रेटिंग का रिकॉर्ड बनाया हुआ था। हालांकि, एक्टर सूर्या की फिल्म जय भीम ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। द शौशैंक की रेटिंग 9.3 थी, लेकिन जय भीम ने 9.6 रेटिंग हासिल करके इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2 नवम्बर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म के सीन पर तमिलनाडु के वन्नियार समुदाय के लोगों ने खूब आपत्ति जताई थी, जिसके बाद से ही फिल्म के मेकर्स और एक्टर विवादों में हैं।

50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के बावजूद 'मास्टर' ने की 42 करोड़ की ओपनिंग

कोरोना की दूसरी लहर के बीच हुई थलपति विजय की तमिल फिल्म मास्टर ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म को तब रिलीज किया गया था जब देश के गिने चुने राज्यों में 50 प्रतिशन ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर खुले थे। आधी ऑक्यूपेंसी और कम स्क्रीन होने के बावजूद इस फिल्म ने 42 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। अगर इस फिल्म को 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज किया जाता तो ये फिल्म बाहुबली, 2.0, वॉर जैसी कई फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती थी। मास्टर कोरोनाकाल में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है।

रवि किशन की 'मेरा भारत महान' ने तोड़ा भोजपुरी फिल्मों का रिकॉर्ड

रवि किशन ने इस साल 15 अगस्त के मौके पर अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म के ऑडियो, वीडियो सेटेलाइट राइट्स 1 करोड़ 51 लाख रुपए में बिके थे, जो अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म में रवि किशन के साथ पवन सिंह भी लीड रोल में हैं।

'सूर्यवंशी' ने बनाया सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने का रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवम्बर को देशभर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को देश की 4100 और 66 अन्य देशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके साथ ही फिल्म ने सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

200 करोड़ में बिके 'अतरंगी रे' डिजिटल राइट्स

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म को 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज किया जा रहा है जिसके डिजिटल राइट्स को 200 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बिग अचीवमेंट: साउथ की 'मरक्कर' ने एडवांस बुकिंग से कमाए 100 करोड़, कोरोनाकाल में आईं इन फिल्मों ने भी बनाए ... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...