
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना नया साल मनाने अफ्रीका में एडवेंचर ट्रिप पर गए हैं। नए साल के मौके पर ये रणबीर और आलिया दोनों ने यहां वाइल्डलाइफ सफारी का लुफ्त उठाने गए थे। इसके साथ ही दोनों ने यहां पर क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया। आलिया ने अपनी इस ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ ही उन्होंने बॉयफ्रेंड रणबीर सिंह का नाम न लेते हुए ही उनके लिए कैप्शन भी लिखा है। इन तस्वीरों में आलिया मुस्कुराती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें उनका बिना मेकअप वाला क्यूट लुक देखने को मिला है। इसी के साथ आलिया ने रणबीर सिंह की का नाम न लेते हुए कैप्शन में लिखा, "अपने बॉयफ्रेंड की फोटोग्राफी स्किल्स को आजमाते हुए"। आलिया और रणबीर दोनों एक साथ ट्रिप पर गए हैं। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाना बेहद आसान है कि उनकी ये तस्वीरें रणबीर कपूर ने ही क्लिक की हैं।
इस तस्वीर में आलिया मुस्कुराती हुई बेहद क्यूट लग रही हैं। इसमें उनका एक चुलबुला अंदाज दिखाई दे रहा है। प्रशंसक भी उनकी तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, प्रेमी के पास प्रेमिका के लिए स्पेशल फोटोग्राफी कौशल रहता है। तो वहीं एक अन्य यूजर ने भी लिखा, "कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है"! इसी तरह से फैंस दिल वाली इमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं।
आलिया ने कुछ दिन पहले ही पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वे नए साल पर रणबीर के साथ अफ्रिका में छुट्टियां मना रही हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी ट्रीप की तस्वीरें भी शेयर की थीं और अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया था। रणबीर और आलिया क्यूट कपल गोल्स देते हैं, । इन दोनों को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता है।
अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो इस समय आलिया अपनी आगामी फिल्म RRR को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है।
Alia-Ranbir: आलिया के फोटोग्राफर बने रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने साझा कीं अफ्रीका वैकेशन की तस्वीरें - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment