
करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के लिए 20 जनवरी 2022 का दिन एक नया अध्याय लेकर आया। उनकी कंपनी ने अपनी एक ऐसी एडल्ट फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर इस दिन लॉन्च किया जिसे बनाने के बारे में शायद खुद करण जौहर ने भी ‘कभी खुशी कभी गम’ के दिनों में नहीं सोचा होगा। करण जौहर ने ट्रेलर लॉन्च के समय खुद कहा कि फिल्म ‘गहराइयां’ प्रेम, लालसा और तड़प की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर भी दिखाता है कि सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के किरदार अपने अपने साथियों को छोड़ करीब आते हैं और पूछते भी है, ‘आर वी जस्ट मेस्ड अप पीपल?’ और, फिर एक दूसरे की बाहों में खो जाते हैं। ये नए जमाने की नई प्रेम कहानी है। ऐसी प्रेम कहानी जिसमें बेवफाई की भी अपनी वजहे हैं।
बशीर बद्र का शेर है, ‘कुछ तो मजबूरियां रही होगीं, यूं कोई बेवफा नहीं होता’। और, शायद इसी शेर का विस्तार है निर्माता निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’। फिल्म का करीब पौने तीन मिनट का ट्रेलर हिंदी सिनेमा की कोई बहुत नई कहानी तो नहीं कहता क्योंकि निर्देशकों यश चोपड़ा और विनोद पांडे ने बरसों पहले इस विषय को अपनी फिल्मों में खूब आजमाया और सफल भी रहे। लेकिन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के दौर में बने प्रेम के नए मायनों के बाद उनकी अगली पीढ़ी अब प्रेम में भी अपनी आजादी में तलाश रही है।
फिल्म ‘गहराइयां’ के बारे में करण जौहर कहते हैं, ‘फिल्म का नाम तलाशना ही इस फिल्म को बनाने में सबसे कठिन काम रहा। फिल्म का नाम महीने डेढ़ महीने पहले ही रखा गया। मैंने भी फिल्म के कुछ नाम प्रस्तावित किए थे लेकिन दीपिका औऱ शकुन दोनों ने इस सबको अस्वीकार कर दिया।’ करण जौहर ने इस मौके पर ये भी बताया कि कैसे फिल्म की पटकथा दीपिका को मिलने के बाद उनकी तरफ से दो दिन तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और शकुन बत्रा इसे लेकर काफी परेशान हो गए थे।
Gehraiyaan Trailer: करण जौहर ने सुनाई ‘गहराइयां’ की कहानी, दीपिका की दमक के साथ हुआ ट्रेलर लॉन्च - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment