Rechercher dans ce blog

Thursday, March 3, 2022

प्रभास का फैन्स को सरप्राइज, 'राधे श्याम' का रिलीज होगा मेटावर्स वर्जन - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 'राधे श्याम' का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • अमिताभ बने फिल्म के नैरेटर
  • मेटावर्स वर्जन में होगी रिलीज

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे श्याम' जल्द ही विश्वस्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में प्रशन्सकों के बीच इस फिल्म की प्रत्याशा साफ देखने मिल रही है. अब निर्माता फैन्स की इस उत्सुक्ता को एक कदम आगे बढ़ाने की तैयारी में लगे हुए हैं. दरअसल, 'राधे श्याम' दुनिया की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो लोगों को मेटावर्स में अपने खुद के अवतार बनाने का मौका देगी.

'राधे श्याम' का रिलीज हुआ मेटावर्स वर्जन
इससे पहले कभी भी किसी फिल्म ने मेटावर्स जैसे गतिशील ब्रह्मांड की खोज नहीं की है और इसके साथ ही यह पहली ऐसी परियोजना है, जिसने एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है. इसी के साथ मनोरंजन प्रेमी अब 'राधे श्याम' के मेटावर्स लिंक के माध्यम से अपना अलग अवतार बना सकेंगे, जो आज लाइव हो गया है. कल यानी 2 मार्च को मुंबई में फिल्म के नए ट्रेलर को प्रभास, पूजा हेगड़े, निर्देशक राधा कृष्ण कुमार, निर्माता भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद की मौजूदगी में लॉन्च किया गया था, जिसके प्रशन्सकों ने इसे अब तक की सबसे अभूतपूर्व फिल्म बताया है.

यह एक बहुभाषी प्रेम कहानी है, जो 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित है, जो एक बहुत ही नॉवेल और अलग अवधारणा की तलाश करता है, जैसा कि 'राधे श्याम' के खास कर्टेन रेजर वीडियो में देखा गया. वैसे एक तरफ उम्मीद है कि फिल्म के गाने, पोस्टर और टीजर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा, वहीं दूसरी तरफ इसके कर्टेन रेजर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म में पहली बार, सुपरस्टार प्रभास अलग भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. दिग्गज अमिताभ बच्चन की एक सूत्रधार के रूप में आवाज सुनाई देने वाली हैं. फिल्म में इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद के खूबसूरत विजूअल सीन्स देखने मिलने वाले हैं, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री जादुई स्पर्श की तरह है.

Prabhas की Radhe Shyam में Amitabh Bachchan की एंट्री, बने फिल्म के नैरेटर

गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशन्स प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है. राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है. जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, जो की इस 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Adblock test (Why?)


प्रभास का फैन्स को सरप्राइज, 'राधे श्याम' का रिलीज होगा मेटावर्स वर्जन - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...