21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी, जिन्होंने फिल्म में एक बहुत चैलेंजिंग रोल प्ले किया है, ने अपने रोल के बारे में बात की। पल्लवी ने कहा कि वो चाहती थीं कि वो इस कैरेक्टर को ऐसे प्ले करें कि देश का हर नागरिक उससे नफरत करेगा।
पल्लवी ने बताया कि फिल्म में उन्होंने क्यों निभाई राधिका की भूमिका
पल्लवी कहती हैं, "जब हम लोग कश्मीरी पंडितों से इस ट्रॉमा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे, तब हम उसी समय समझ गए थे कि लोग विलेन के किरदार में किसे देख रहे हैं। मैंने उसी समय ये ठान लिया था कि मैं इस किरदार को ऐसे करूंगी कि देश का हर नागरिक उससे नफरत करेगा। कश्मीर कभी भी हमारे देश का अभिन्न हिस्सा नहीं रहा है और ये एक सच है। अगर इंडिया ब्रिटिशर्स से अपनी आजादी के लिए लड़ सकता है तो फिर कश्मीर क्यों नहीं?"
आखिरी सीन की शूटिंग के समय हुआ था फतवा जारी
पल्लवी ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था। पल्लवी ने कहा, "शूटिंग के दौरान जो एक चीज हुई वो यह थी कि जब हम कश्मीर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हमारे नाम पर एक फतवा जारी किया गया था। सौभाग्य से जब हमारे नाम पर फतवा जारी हुआ था, तब हम अपने आखिरी सीन को शूट कर रहे थे। जब यह सब मुझे पता चला तब मैंने विवेक से कहा, 'चलो इस सीन को जल्दी से खत्म करते हैं और एयरपोर्ट के लिए निकलते हैं।' हम वैसे भी जा ही रहे थे, उस समय मैंने विवेक से कहा, 'कुछ कहते नहीं हैं और अभी शूटिंग पूरी करते हैं, क्योंकि फिर हमें यहां आने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा'।"
पल्लवी ने बताई फिल्म के दौरान फेस की गई सबसे बड़ी चुनौती
पल्लवी ने आगे कहा, "हमने उस सीन को जल्दी से खत्म किया और मैंने कुछ लोगों को होटल भेजकर कहा कि आप लोग पैकिंग करना शुरू करो। सब चीजों को बैग में रखो और सेट पर आ जाओ। हम यहीं से निकल जाएंगे। सिर्फ यही एक सबसे बड़ी चुनौती थी, जो हमने शूट के दौरान फेस की थी।"
फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं लीड रोल में
बता दें पल्लवी ने फिल्म में जेएनयू की प्रोफेसर राधिका मेनन का रोल प्ले किया है। इस फिल्म के मुताबिक राधिका ने ही स्टूडेंट्स को 'आजाद कश्मीर' के लिए लड़ाई करने को मोटिवेट किया था। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पल्लवी जोशी के अलावा अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
द कश्मीर फाइल्स: पल्लवी जोशी बोलीं- मैं चाहती हूं कि हर भारतीय फिल्म में मेरे किरदार से नफरत करे - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment