Rechercher dans ce blog

Friday, March 4, 2022

Gangubai Kathiawadi Collection Day 7: एक हफ्ते में फिल्म ने बटोरे इतने करोड़, जल्द हो सकती 100 करोड़ - News24 Hindi

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। जोरों शोरों से फिल्म का प्रमोशन करने वाली आलिया भट्ट फिल्म में भी अपनी दमदार अदायिकी से सबका दिल जीत लिया है। फैंस से लेकर समीक्षकों तक हर किसी से उन्हें खूब वाह वाही मिल रही है। ये प्यार केवल लफ्ज़ों से ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स (Box Office Collection)पर भी नजर आ रहा है। फिल्म की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि कोरोना महामारी के बाद थिएटर तक लोगों को खींच लाने में ये फिल्म सफल रही है।

कलेक्शन्स की लिस्ट पर नजर डालें तो, पहले दिन  'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi Collection Day 1) ₹10.50 करोड़ की ओपनिंग कमाई करने के बाद दूसरे दिन भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। पहले दिन की धांसु कमाई के बाद दूसरे दिन (Gangubai Kathiwadi Collection Day 2) इसने कथित तौर पर लगभग ₹13 करोड़ की कमाई की। ये बढ़ोत्तरी 30% से अधिक की वृद्धि है और कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में अनुमानित ₹23.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

शुरुआत के दो दिनों का टोटल कलेक्शन 23.82 करोड़ के बाद। शुक्रवार को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ने 10.50 करोड़, शनिवार को 13.32 करोड़ और रविवार के दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी की अगर टोटल कलेक्शन की बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी ने 3 दिन में 39.12 करोड़ की कमाई की। वहीं चौथे दिन सोमवार को 8.19 करोड़ का कलेक्शन किया और पांचवे दिन मंगलवार को ये बढ़कर 10.01 करोड़ हुई और बुधवार यानी छठे दिन का कलेक्शन 6.21 करोड़ रहा, जिसके बाद कुल कमाई का आंकड़ा 63.53 करोड़ रुपए पहुंच गया। 

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श की मानें तो फिल्म ने शुरुआती एक हफ्ते में कुल 68.93 करोड़ (Gangubai Kathiwadi 1 week Collection) का बिजनेस किया है, यानी अगर एक गुरुवार के दिन फिल्म ने केवल 5.4 करोड़ का ही बिजनेस किया। हालांकि, पहले हफ्ते की कुल कमाई के मामले में गंगूबाई काठियावाड़ी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। महामारी के बाद ये रिकॉर्ड कलेक्शन सबसे पहले फिल्म सूर्यवंशी ने 120.66 करोड़ की कमाई की। दूसरे स्थान पर रणवीर सिंह की 83 रही, जिसने एक हफ्ते में कुल 71.87 करोड़ का बिजनेस किया, और अब तीसरे स्थान पर गंगूबाई काठियावाड़ी है, जिसने एक हफ्ते में बॉक्सऑफिस पर 68.93 करोड़ बटोरे। 

हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के चलते लगे सभी रोक हटा दिए हैं और सिनेमाघरों में भी 100% ऑडियंस की परमिशन दे दी है। तो आने वाले हफ्तों में फिल्म को इसका फायदा मिलता नजर आ सकता है। अगर फिल्म के बारें में बात करें तो, गंगा एक ऐसी लड़की होती है जो कि मुंबई जाकर हीरोइन बनने के सपने देखती हैं, लेकिन हिरोइन बनने का सपना दिखा कर गंगा के साथ कुछ ऐसा होता है जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होता। वहीं जैसे-जैसे आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं उससे उम्मीद है कि, आलिया भट्ट की ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

first published:March 4, 2022, 6:32 p.m.

Adblock test (Why?)


Gangubai Kathiawadi Collection Day 7: एक हफ्ते में फिल्म ने बटोरे इतने करोड़, जल्द हो सकती 100 करोड़ - News24 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...