Rechercher dans ce blog

Sunday, March 27, 2022

RRR Box Office Collection Day 3: कायम है राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ - NDTV India

RRR Box Office Collection Day 3: कायम है राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

RRR Box Office Collection Day 3

नई दिल्ली :

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म का लोग कब से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें

तीसरे दिन आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना ने फिल्म ने लगभग 20 करोड़ का बिजनेस किया. राजामौली की यह पीरियड ड्रामा फिल्म केवल तेलुगू रीजन से अब तक लगभग 125.74 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 74.11 और दूसरे दिन 31.63 करोड़ का बिजनेस किया. एक नजर डालते हैं RRR के बिजनेस पर. 

Day 1: Rs 74.11 Crore 
Day 2: Rs 31.63 Crore 
Day 3: Rs 20 Crore 
Total Rs 125.74 Crore (approx)

RRR के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में एक बड़ी संख्या में ऑडियंस फिल्म देखने थिएटर पहुंचने वाली है. बात करें RRR के हिंदी वर्जन की तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़, दूसरे दिन 23.75 करोड़ का बिजनेस किया. हिंदी दर्शकों का मनोरंजन कर यह फिल्म अब तक 43.82 करोड़ रुपए कमा चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन 26 से 28 करोड़ का बिजनेस कर फिल्म 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा


Adblock test (Why?)


RRR Box Office Collection Day 3: कायम है राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ - NDTV India
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...