Rechercher dans ce blog

Friday, April 8, 2022

74 की हुईं जया बच्चन: 15 साल में बनीं एक्ट्रेस, एक शर्त के लिए अमिताभ से शादी कर 17 सालों तक फिल्मों से दूर... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Happy Birthday Jaya: Became Actress In The Age Of15 Years, Married Amitabh For One Condition And Stayed Away From Films For 17 Years, Then Stepped Into Politics

4 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

उपहार, कोरा कागज, अभिमान, शोले, जंजीर, सिलसिला जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकीं जया बच्चन आज 74 साल की हो चुकी हैं। अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए अलग पहचान रखने वालीं जया ने महज 15 साल की उम्र में फिल्ममेकर सत्यजीत रे से प्रभावित होकर एक्टिंग करियर शुरू किया। बतौर लीड जया ने 1971 की फिल्म गुड्डी से डेब्यू किया। फिल्मी सफर के अलावा जया अपनी और अमिताभ की लव लाइफ और सख्स रवैये, कंट्रोवर्सी के कारण भी खूब चर्चा में रही। 2004 में जया ने राजनीति में कदम रखा और सफल भी रहीं।

आज एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

9 अप्रैल 1948 में जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्मीं जया भादुड़ी ने स्कूली पढ़ाई पूरी कर महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म महानगर (1963) में काम किया। इसके बाद जया दो बंगाली फिल्में सुमन और धान्यी मेये में नजर आईं।

बंगाली फिल्मों में सत्यजीत रे के साथ काम करते हुए जया ने पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया, जहां उन्हें ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडल मिला। अभिनय से इंप्रेस होकर ऋषिकेश मुखर्जी ने जया को धर्मेंद्र के साथ गुड्डी (1971) में लीड रोल दिया। ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई। इसके बाद जया जवानी दीवानी, अनामिका, उपहार, पिया का घर, परिचय, कोशिश, बावर्ची जैसी फिल्मों में नजर आईं।

अमिताभ के लिए लकी साबित हुईं जया भादुड़ी

जया भादुड़ी सबसे पहले अमिताभ के साथ बंसी बिरजु में नजर आईं। इसके तुरंत बाद दोनों एक नजर में साथ दिखे। जया अपने बेहतरीन अभिनय से इंडस्ट्री में पहचान बना रही थीं, लेकिन अमिताभ की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। सलीम जावेद की फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थें, लेकिन उनकी फिल्में फ्लॉप होने के कारण कोई हीरोइन उनके साथ काम करने पर राजी नहीं थीं। जया ने इस फिल्म में काम किया और फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई।

दोनों ने साथ में अभिमान, चुपके-चुपके, मिली, शोले, कभी खुशी कभी गम जैसी कई फिल्मों में काम किया।

एक शर्त के लिए कर ली थी अमिताभ से शादी

जंजीर फिल्म हिट होने के बाद अमिताभ जश्न मनाने के लिए जया के साथ लंदन जाना चाहते थे। लेकिन उनके पिता ने शर्त रखी कि अगर वो जया के साथ जाना चाहते हैं तो उन्हें पहले शादी करनी होगी। अमिताभ राजी हो गए और दोनों ने 3 जून 1973 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे श्वेता और अभिषेक हैं।

प्रेग्नेंसी में शूट की शोले फिल्म

1975 की फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं। एक्ट्रेस शादी के बाद सिलसिला फिल्म में नजर आईं लेकिन उन्होंने बेटी के जन्म के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। 17 सालों के ब्रेक के बाद आलिया ने हजार चौरासी की मां से एक्टिंग कमबैक किया। इसके बाद जया फिजा, कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो, लागा चुनरी में दाग, द्रौणा जैसी फिल्में में नजर आईं।

18 सालों से हैं राजनीति का हिस्सा

जया ने 2004 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2006 में जया राज्यसभा सदस्य बनीं। तब से लेकर आज तक जया ने 4 बार इलेक्शन लड़ा और जीत हासिल की।

जब जया की गलती पर अमिताभ को मांगनी पड़ी माफी

2008 में द्रौणा फिल्म के प्रमोशन के दौरान हिंदी में बात कर रहीं प्रियंका को हौसला बढ़ाते हुए जया ने कहा था, हम यूपी के लोग हैं इसीलिए हिंदी में बात करें, महाराष्ट्र के लोग माफ कीजिए। राज ठाकरे ने उनके बयान की आलोचना करते हुए कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगी तो बच्चन की सभी फिल्मों को बैन किया जाएगा। जया ने माफी नहीं मांगी तो अमिताभ की फिल्म द लास्ट लियर की रिलीज के बाद थिएटर में तोड़-फोड़ की जाने लगी। आखिरकार अमिताभ बच्चन ने जया के बदले माफी मांगी थी।

विवादित बयानों से बटौरी सुर्खियां

पैपराजी पर भड़कीं जया

एक इवेंट से लौट रहीं ऐश्वर्या राय को पैपराजी ने रोककर तस्वीर लेने की कोशिश की। जब फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या को ऐश कहकर आवाज दी तो जया भड़क गईं। जया ने कहा, क्या ऐश-ऐश लगा रखा है, तुम्हारी क्लास में पढ़ती है क्या।

फैन से की बद्तमीजी

एक फैन ने जब जया बच्चन की मोबाइल से तस्वीर लेने की कोशिश की तो जया ने उसे खूब चिल्लाया। बाद में पास बुलाकर कहा, क्या तुमने फोन से तस्वीर लेने से पहले मुझसे इजाजत ली, तमीज सीखो थोड़ी।

फोटोग्राफर को कहा जंगली

2014 इलेक्शन के समय तस्वीर क्लिक कर रहे फोटोग्राफर को जया ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, क्या जंगली की तरह बिहेव कर रहे हो। मौके पर मौजूद अभिषेक बच्चन ने उन्हें शांत करवाया था।

बेटे की फिल्म की कर दी आलोचना

लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान स्टेज पर भाषण देने पहुंचीं जया बच्चन अपने ही बेटे अभिषेक की फिल्म को नॉनसेंस कह डाला था।

शाहरुख को थप्पड़ मारने की बात पर हुआ बवाल

सलमान खान से झगड़े के समय शाहरुख ने उनकी एक्स का जिक्र छेड़ा था, जिनमें ऐश्वर्या राय भी शामिल थीं। जब जया से इस पर रिएक्शन मांगा गया, तो उन्होंने कहा, अगर मैं वहां होती तो शाहरुख को थप्पड़ मारती। इनका ये बयान काफी सुर्खियों में था।

संसद में उठाई कंगना के खिलाफ आवाज

जया बच्चन ने बॉलीवुड को गटर कहने वालीं कंगना रनोट के खिलाफ संसद में आवाज उठाई थी। उन्होंने गुस्से में कहा था, जिन लोगों ने बॉलीवुड से नाम बनाया वही लोग इसे गटर कह रहे हैं। ये बहुत गलत है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


74 की हुईं जया बच्चन: 15 साल में बनीं एक्ट्रेस, एक शर्त के लिए अमिताभ से शादी कर 17 सालों तक फिल्मों से दूर... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...