क़रीब चार साल से शाहरुख़ ख़ान के फैंस जिन पलों का इंतज़ार कर रहे थे, वो अब पूरे होने जा रहे हैं - कि शाहरुख़ ख़ान की अगली फ़िल्म कब आएगी?
'पठान' की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान तो पहले ही हो चुका है. और अब आज एक ऐसी फ़िल्म का ऐलान हुआ है, जो हिन्दी सिनेमा की समझ रखने वाले लोगों में रोमांच भर सकता है.
वजह है, कई शानदार फ़िल्मों के डायरेक्टर राजू हिरानी और शाहरुख़ ख़ान का पर्दे पर पहली बार एक साथ आना. फ़िल्म का नाम होगा- डंकी.
शाहरुख़ ख़ान और राजू हिरानी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी. ये फ़िल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होगी. और इससे पहले 2023 की 25 जनवरी को पठान रिलीज़ होगी.
डंकी कैसी फ़िल्म होगी?
अब आपके मन में ये ख़्याल आ रहा होगा कि डंकी कैसी फ़िल्म होगी?
तो यक़ीन मानिए आपके मन और शाहरुख़ ख़ान के मन में कुछ समानताएं हैं. क्योंकि फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए शाहरुख़ ख़ान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो ख़ुद राजू हिरानी से ये सवाल पूछते नज़र आते हैं.
जिसका जवाब राजू हिरानी शाहरुख़ को देते हैं, ''कॉमेडी है. इमोशन है. रोमांस है... पर अपना वो एक्शन (हाथ फैलाने वाला सिग्नेचर पोज़) मत करना.'' शाहरुख़ ख़ान जवाब देते हैं- अरे हाथ ही काट लूंगा मैं सर... आप बोलो तो.
इसी वीडियो के शुरुआती हिस्से में शाहरुख़ की अब तक राजू हिरानी के साथ काम ना करने की कसक भी दिखती है.
फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ट्वीट करते हैं, ''डंकी की शूटिंग इस महीने शुरू हुई. अगला शेड्यूल पंजाब में शूट किया जा रहा है. फ़िल्म को राजू हिरानी और अभिजात जोशी ने लिखा है. फ़िल्म जियो प्रोडक्शन, रेड चिली इंटरटेंमेंट और राजकुमार हिरानी फ़िल्मस की पेशकश है.''
शाहरुख़, राजू हिरानी ने क्या लिखा?
शाहरुख़ ने फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ''राज कुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सैन्टा क्लॉज़ निकले. आप शुरू करो. मैं वक़्त पर पहुंच जाऊंगा. मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा. आख़िरकार मैं आपके साथ काम करने को लेकर कृतज्ञ और उत्सुक हूं. आप सबके लिए डंकी फ़िल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में हम ला रहे हैं.''
राजू हिरानी ने भी लिखा, ''शाहरुख़ आख़िर हमने एक साथ फ़िल्म बनाने का फ़ैसला ले ही लिया. अगले साल क्रिसमस पर आप सबसे सिनेमाघरों पर मिलते हैं.''
राजू हिरानी ने इस ट्वीट में तापसी पन्नू को भी टैग किया है. फ़िल्म में तापसी पन्नू की अहम रोल में हैं.
तापसी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी, ''आख़िरकार ये हो रहा है, मुझे शाहरुख़ और राजू हिरानी के साथ अपनी अगली फ़िल्म डंकी का ऐलान करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है.''
फ़िल्म डंकी के वीडियो टीज़र पर सूरज कुमार लिखते हैं- "जब बॉलीवुड की हो महान हस्ती साथ आती हैं तो इंडस्ट्री सुरक्षित है."
हीरा लिखती हैं, ''मेरा सपना सच होने जा रहा है. राजू हिरानी और शाहरुख़ दोनों साथ आ रहे हैं. कई रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं.''
अरुप चटर्जी लिखते हैं, ''इस घड़ी का लंबे वक्त तक इंतज़ार किया.'' कई साल यूज़र्स ने टीज़र पर खुशी ज़ाहिर की और लिखा कि टीज़र ने दिल ही जीत लिया.''
राज कुमार हिरानी ख़ास क्यों?
राजू हिरानी ने अब तक केवल 5 फ़िल्में डायरेक्ट की हैं लेकिन उनकी हर फ़िल्म दर्शकों के दिल और दिमाग में लंबे वक्त तक दर्ज रही हैं.
ये फ़िल्में हैं- मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, थ्री इडियट्स, पीके और संजू.
ये सारी फ़िल्में न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकी हैं बल्कि क्रिटिक्स समेत आम लोगों के बीच भी अपनी ख़ास जगह रखती हैं.
वहीं शाहरुख़ ख़ान की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म ज़ीरो है, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. ये फ़िल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी.
शाहरुख़ ख़ान बीते कुछ सालों से पर्दे पर सक्रिय नहीं दिखे हैं. कई बार वो ट्विटर और कुछ इंटरव्यू में हल्के अंदाज़ में फ़िल्में फ्लॉप होने या काम ना मिलने जैसी बातें कहके ख़ुद का मज़ाक उड़ा चुके हैं.
बीते साल शाहरुख़ ख़ान अपने बेटे आर्यन ख़ान को हुई जेल को लेकर भी चर्चा में रहे थे. इस पूरे मसले पर शाहरुख़ ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चुप्पी बनाए रखी.
(कॉपीः विकास त्रिवेदी)
डंकी: शाहरुख़ ख़ान ने राजकुमार हिरानी से क्यों कहा- 'हाथ ही काट लूँगा मैं' - BBC हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment