मुंबई। टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' (India’s Got Talent 9 Winner) को उसका विनर मिल गया है। रविवार को हुए ग्रेंड फिनाले में शो की विनिंग ट्रॉफी दिव्यांश और मनुराज (Divyansh Kacholia and Manuraj Singh Rajput) को दी गई। बताते चलें कि मनुराज और दिव्यांश ने फिनाले एपिसोड में इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक का जबरदस्त फ्यूजन दिखाया था, जो ना सिर्फ जजेस बल्कि दर्शकों का भी दिल जीतने में सफल रहा।
विनिंग ट्रॉफी के साथ ही दिव्यांश और मनुराज को 20 लाख रुपये (India’s Got Talent Winning Prize) नकद दिए गए हैं, साथ ही एक चमचमाती कार भी मिली है। जानकारी के लिए बता दें, जहां दिव्यांश एक बीटबॉक्सर हैं वहीं मुनराज एक बांसुरी वादक हैं। जयपुर और भरतपुर से दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी ने डिमोलिशन क्रू, ऋषभ चतुर्वेदी, बम फायर क्रू, वॉरियर स्क्वॉड, इशिता विश्वकर्मा, ऋषभ चतुर्वेदी और बीएस रेड्डी को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया है।
बताते चलें कि, इस शो का हिस्सा बनने के बाद से दिव्यांश और मनुराज, फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की नजरों में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों को रोहित शेट्टी के साथ काम करने का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही दोनों को भारत के अलावा विदेशों से भी कॉन्सर्ट और परफॉर्मेंस के लिए ऑफर आ रहा है। वहीं, शो की फर्स्ट रनर अप इशिता विश्वकर्मा को 5 लाख रुपए, सेकेंड रनर अप बॉम्म फायर ग्रुप को भी 5 लाख रुपए प्राइज मनी मिले।
शो के विनर्स ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'हम दोनों बिल्कुल अलग हैं। कई बार तो मनुराज को मेरे साथ एडजस्ट करना पड़ता था। हालांकि, एक चीज हम दोनों में कॉमन है और वो है म्यूजिक के लिए हमारा प्यार और लगाव। जब हम इस शो में आए थे, तब जीत हमारा मकसद नहीं था। हम बस भीड़ तक कुछ नया और नायाब पेश करना चाहते थे।' मनुराज ने साफ किया कि दोनों फिनाले एपिसोड से पहले सो तक नहीं पाए थे। मनुराज के शब्दों में,'हम अपना बेस्ट देना चाहते थे। और उसके लिए कुछ अलग तरह की एक्साइटमेंट थी। शो को जीतने पर मिले प्यार से हम बेहद खुश हैं, और सभी का शुक्रियाअदा करते हैं।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
first published:April 18, 2022, 10:47 a.m.
India’s Got Talent 9 Winner: दिव्यांश-मनुराज बने 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के विजेता, विनिंग अमाउंट जान - News24 Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment