‘अमर उजाला’ की गणना को सही साबित करते हुए अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में कमाई के मामले में नंबर 2 पर आ धमकी है। फिल्म को ईद की छुट्टी के दिन मिले जबर्दस्त रेस्पॉन्स का असर बुधवार को भी देखने को मिला और सिर्फ इन दो दिनों में हिंदी में करीब 18 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया है। फिल्म में सामाजिक सौहार्द का जो ताना बाना बुना गया है, उसने ईद के दिन बड़ी तादाद में लोगों को फिल्म की तरफ खींचा और इन लोगों की तारीफ का ही असर रहा कि फिल्म ने बुधवार को भी जबर्दस्त कारोबार किया। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी की कामयाबी अब आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से आगे निकल गई है जिसने साल 2016 में बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये कमाए थे।
सामाजिक ताने बाने का असर
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर सुस्ता सुस्ता कर फिर लंबी दौड़ लगा रही है, वह कारोबारियों को भले हैरान कर देने वाला हो। लेकिन ‘अमर उजाला’ ने सबसे पहले इस बात की गणना की थी कि हिंदी फिल्मों की बीते दो हफ्तों की कमजोर स्लेट को देखते हुए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कारोबार जरूर करेगी। फिल्म का पूरा ताना बाना ऐसा है कि इसे देखने हर धर्म और समुदाय के लोग भर भरकर आ रहे हैं और ईद के दिन फिल्म दिखा रहे सिनेमाघरों में जो मेला दिखा, उसने इस बात को फिर पक्का किया कि सिनेमाघरों में फिल्म का असली मजा सबके साथ ही आता है।
ईद के अगले दिन की रौनक
अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी ईद के दिन फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने अंतिम आंकड़ों के मुताबिक उम्मीद से कहीं ज्यादा 9.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की कुल नेट कमाई ईद के दिन तक 752.90 करोड़ रुपये हो गई। और, हिंदी में ये कलेक्शन ईद की रात तक 382.90 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को ईद का माहौल बनाए रखा और सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 11.40 करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से कर डाली।
‘केजीएफ 2’ हिंदी ने कमाए 391 करोड़
रिलीज के 21वें दिन फिल्म ने हिंदी में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब आठ करोड़ रुपये, कन्नड़ में करीब दो करोड़ रुपये, तेलुगू में करीब 80 लाख रुपये, तमिल में करीब एक करोड़ रुपये और मलयालम में करीब 50 लाख रुपये कमाए हैं। इन आंकड़ों में अंतिम संख्या आने के बाद थोड़ा बहुत फेरबदल भी हो सकता है। बुधवार तक की कमाई मिलाकर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के हिंदी संस्करण की कुल कमाई करीब 391 करोड़ रुपये हो गई है। और, ये हिंदी में रिलीज हुई किसी भी फिल्म के मामले में बस 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में
देश में हिंदी में बनी या हिंदी में डब होकर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की ताजा स्थिति इस प्रकार है:
रैंक |
फिल्म |
कुल कमाई (करोड़ रुपये में) |
1. |
बाहुबली 2 |
510.00 |
2. |
केजीएफ चैप्टर 2 |
390.90 |
3. |
दंगल |
387.38 |
4. |
संजू |
342.53 |
5. |
पीके |
340.80 |
Adblock test (Why?)
KGF 2 Collection Day 21: केजीएफ 2 की आमिर की दंगल को धोबी पछाड़, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment