Rechercher dans ce blog

Friday, June 3, 2022

डेथ एनिवर्सरी: 18 साल की उम्र में बनी थीं 64 साल के अमिताभ बच्चन की हीरोइन, सुसाइड नोट में लिखा था- मेरे सप... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • 67 year old Amitabh Bachchan's Heroine Was Made At The Age Of 18, In The Suicide Note It Was Written – My Dreams Were Taken Away

एक घंटा पहले

निशब्द, गजनी और हाउसफुल फिल्मों में नजर आ चुकीं जिया खान को गुजरे आज पूरे 9 साल बीत चुके हैं। जिया ने महज 6 साल की उम्र में हीरोइन बनने के सपना देखा था, जो 16 साल में पूरा हो सका। जिया तुमसा नहीं देखा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें दीया मिर्जा ने रिप्लेस कर दिया। जिया इंडस्ट्री की एक उभरती हुईं एक्ट्रेस थीं, जिनके पास कई फिल्में थीं, लेकिन अफसोस 3 जून 2013 में जिया ने आत्महत्या कर ली। आज एक्ट्रेस की पुण्यतिथि के मौके पर आइए जानते हैं जिया की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम और अनसुनी बातें-

न्यूयॉर्क में हुआ था जिया का जन्म

जिया खान का जन्म न्यूयॉर्क सिटी में 20 फरवरी 1988 को हुआ था। इनका नाम पेरेंट्स ने नफीला अली रिज्वी रखा था। इनकी मां राबिया खान 80 के दशक की एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जबकि पिता अली रिज्वी खान बिजनेसमैन थे। जिया के जन्म के बाद से ही उनके माता-पिता के बीच अनबन होने लगी। जब जिया 2 साल की हुईं तो उनके पिता दोनों को छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद मां राबिया ने ही जिया की अकेले परवरिश की।

6 साल की उम्र में किया एक्ट्रेस बनने का फैसला

जिया खान बचपन से ही फिल्मों से प्रभावित थीं। 6 साल की उम्र में रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला में उर्मिला मातोंडकर को देखते हुए उन्होंने हीरोइन बनने का फैसला कर लिया। पढ़ाई पूरी कर जिया ने मैनहैटन के ली स्टार्सबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में एक्टिंग सीखने के लिए दाखिला लिया। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। एक्टिंग के अलावा जिया ने डांस की भी ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के बाद जिया फिल्मों में करियर बनाने मुंबई आ गईं।

16 साल की उम्र में मिली पहली फिल्म

जिया खान को सबसे पहला ऑफर मुकेश भट्ट की फिल्म तुमसा नहीं देखा के लिए मिला। 16 साल की उम्र में जिया ने फिल्म साइन कर ली। फिल्म शुरू हुई तो जिया और डायरेक्टर मुकेश भट्ट दोनों का मानना था कि एक मैच्योर लड़की के रोल में जिया को नहीं होना चाहिए था। आखिरकार जिया ने फिल्म छोड़ दी और इमरान खान के साथ फिल्म में दीया मिर्जा को कास्ट कर लिया गया।

निशब्द फिल्म से शुरू हुआ था एक्टिंग करियर

दो सालों के इंतजार के बाद जिया को रामगोपाल वर्मा की थ्रिलर फिल्म निशब्द में कास्ट किया गया। जिया महज 18 की थीं, जिन्हें उस समय 64 साल के अमिताभ बच्चन के साथ लिया गया था। इस फिल्म में दोनों का रोमांटिक प्लॉट और किसिंग सीन भी था। फिल्म रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी से घिर गई और बॉक्स ऑफिस में भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म भले ही विवादों में रही लेकिन इससे जिया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला। जिया की एक्टिंग को क्रिटिक की सराहना मिली। इसी साल जिया आमिर खान के साथ 2007 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म गजनी में दिखीं।

शाहिद से बढ़ती नजदीकियों के चलते फिल्म से हुईं बाहर

साल 2010 में जिया खान को शाहिद कपूर के साथ चांस पे डांस फिल्म में कास्ट किया गया। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही डायरेक्टर केन घोष ने जिया को फिल्म से निकाल दिया। उनका कहना था कि जिया सेट पर शाहिद कपूर से बहुत फ्रैंडली हो गई हैं, जिसके चलते वो अपना काम सही से नहीं कर रही हैं। फिल्म रिलीज के बाद जिया ने कहा कि डायरेक्टर की उनपर बुरी नजर थी, इसलिए उन्हें फिल्म से हटाया गया। जिया को रिप्लेस कर जेनेलिया को कास्ट किया गया था।

2010 में ही जिया खान हाउसफुल में सपोर्टिंग रोल करती दिखीं, जो उनकी जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित हुई। इस हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म में फिर एक बार जिया को खूब तारीफें मिलीं। इसके बाद जिया को रणबीर कपूर के साथ आप का साया में कास्ट किया गया, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।

3 जून 2013 में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

3 जून 2013 को जिया खान ने रात के करीब 11 से 11ः30 के बीच जुहू स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में उनकी मां और बहन नहीं थे। अगले दिन उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और 5 जून को जिया का जनाजा निकला।

6 पन्नों के सुसाइड नोट में बताई थी मौत की वजह

जिया खान की मौत के 4 दिन बाद 7 जून को बहन को घर में 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था।

इसमें जिया ने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के लिए लिखा था- मुझे नहीं पता ये कैसे कहूं, लेकिन अब मुझे ये कह देना चाहिए क्योंकि मेरे पास अब कुछ नहीं बचा। मैं सब पहले ही हार चुकी हूं। अगर तुम ये पढ़ रहे हो तो मैं पहले ही दुनिया से जा चुकी हूं या जाने वाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। तुम्हें शायद ये ना पता हो लेकिन तुम्हारा मुझपर इतना गहरा असर हुआ है कि मैंने तुम्हें प्यार करते हुए खुदको खो दिया है। इसके बावजूद तुमने मुझे हर दिन टॉर्चर किया। इन दिनों मुझे कोई रोशनी नजर नहीं आती और सुबह जागने का मन नहीं होता। एक समय था, जब मैंने अपनी जिंदगी और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखा था, लेकिन तुमने मेरे सपने तोड़ दिए। मैं अदर से मरा हुआ महसूस करती हूं। मैंने कभी किसी को खुद को इतना नहीं सौंपा या इतनी परवाह की। तुमने मेरे प्यार का बदला धोखे और झूठ से चुकाई है। फर्क नहीं पड़ता कि मैंने तुम्हें कितने तोहफे दिए और तुम्हारे लिए खूबसूरत चीजें सोचीं। मैं प्रेग्नेंट होने से डरती थी, लेकिन मैंने खुद को तुम्हें सौंप दिया। जो दर्द तुमने मुझे रोज दिया है उससे मैं पूरी तरह टूट गई हूं और मेरी आत्मा खत्म हो गई है। मैं खा नहीं सकती, सो नहीं सकती और सोच नहीं सकती। मैं हर चीज से भाग रही हूं। मेरा करियर अब मायने नहीं रखता।"

मैं ये टॉर्चर डिसर्व नहीं करती- जिया

“जब मैं तुमसे मिली तो मैं बहुत अनुशासित थी और करियर को लेकर सीरियस थी। मुझे तुमसे प्यार हुआ, मुझे लगा ये प्यार मुझे बेहतर बनाएगा। मुझे नहीं पता किस्मत हमें साथ क्यों लेकर आई। मैंने जो भी दर्द, रेप और एब्यूज या टॉर्चर सहा मैं उसे डिजर्व नहीं करती हूं। मुझे तुम्हारी तरफ से कोई प्यार और वादा नहीं दिखता। मुझे बस डर लगता है कि तुम मुझे मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करोगे। तुम्हारी जिंदगी सिर्फ लड़कियां और पार्टी है और मेरी, तुम और काम। अगर मैं यहां रही तो तुम्हे याद करूंगी और तुम्हारे लिए तरसती रहूंगी। तो मैं अपने 10 साल के करियर और सपनों को चूम रही हूं। गुडबाय।”

मैं खून से लिख सकती हूं कि कोई तुम्हें मुझ जैसा प्यार नहीं करेगा- जिया

“मैंने तुम्हें कभी नहीं बताया लेकिन मुझे तुम्हारे बारे में मैसेज मिला था कि तुम मुझे धोखा दे रहे हो। मैंने उसे नजरअंदाज किया और तुम पर भरोसा किया। तुमने मुझे शर्मिंदा किया। मैं कभी किसी के साथ बाहर नहीं गई। मैं एक ईमानदार इंसान हूं। कार्तिक के साथ रहकर मैं बस तुम्हें वो महसूस करवाना चाहती थी, जो तुम मुझे करवाते हो। कोई भी महिला तुम्हे वो प्यार नहीं देगी जो मैंने दिया। मैं इसे अपने खून से लिख सकती हूं। तुम मेरी बहन से भी नहीं मिले, जबकि मैंने तुम्हारी बहन को तोहफा दिया था। तुमने मेरी आत्मा चीर दी।”

मुझे सिर्फ प्यार चाहिए था- जिया

“मेरे पास सांस लेने की कोई वजह नहीं है। मुझे सिर्फ प्यार चाहिए था। मेरा भविष्य खराब हो गया, मेरे सपने छीन लिए गए। मेरे पास जो चंद रुपए थे, मैं उसे भी तुम्हारी बेहतरी के लिए लगाना चाहती थी। तुमने मेरे चेहरे पर लात मार दी। अब मेरे पास कॉन्फिडेंट नहीं रहा। मेरे पास जो भी था तुमने वो छीन लिया। तुम 10 दिनों में मेरे पास तक नहीं आए। गोवा ट्रिप मेरा बर्थडे प्रेजेंट था। तुमने मुझे चीट किया फिर भी मैंने तुम पर पैसे खर्च किए।”

अब बस मैं सोना चाहती हूं- जिया

“मैंने अपना बच्चा गिराया। जब मैं आई तो तुमने मेरा क्रिसमस और बर्थडे डिनर बर्बाद कर दिया, जबकि मैं तुम्हारी जन्मदिन यादगार बनाती थी। वैलेंटाइन्स डे में तुम मुझसे दूर रहे। तुमने वादा किया था कि एक साल पूरे होने पर तुम मुझसे सगाई करोगे। काश तुम वैसे प्यार करते, जैसे मैंने किया। अब बस मैं सोना चाहती हूं और कभी जागना नहीं चाहती। मैं इससे कहीं ज्यादा हूं।”

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


डेथ एनिवर्सरी: 18 साल की उम्र में बनी थीं 64 साल के अमिताभ बच्चन की हीरोइन, सुसाइड नोट में लिखा था- मेरे सप... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...