Rechercher dans ce blog

Saturday, June 11, 2022

आर्यन की गिरफ्तारी पर रोए थे शाहरुख: ऑफिसर से कहा- आपने हमें राक्षस जैसा पेश किया, जो समाज को तबाह करने निक... - Dainik Bhaskar

2 मिनट पहले

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। इस केस में उन्हें 26 दिन तक हिरासत में रखा गया था। हालांकि, क्लीन चिट मिलने के बाद भी आर्यन ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन NCB के एक सीनियर ऑफिसर संजय सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आर्यन की गिरफ्तारी और जेल में उसके बयानों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि बेटे की चिंता में शाहरुख खान की आंखो में आंसू आ गए थे।

संजय ने बताया कि इस केस के दौरान वे आर्यन के साथ-साथ शाहरुख खान के भी संपर्क में थे। वह बेटे की मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर चिंतित थे। बातचीत के दौरान आंसू भरी आंखों के साथ उन्होंने कहा, 'हमें किसी क्रिमिनल या मॉन्स्टर की तरह दिखाया गया, जो सिर्फ समाज को तबाह करने के लिए घर से बाहर निकलते हैं।'

आर्यन बोले थे- सर आपने बहुत गलत किया
NCB ऑफिसर संजय सिंह ने इस मामले की जांच कर रही SIT का नेतृत्व किया था। आर्यन ने उनसे कहा था, 'एजेंसी मेरे साथ इंटरनेशनल ड्रग तस्कर की तरह बर्ताव कर रही है। ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं ड्रग्स बेचता हूं। क्या ये आरोप बेबुनियाद नहीं हैं?'

आर्यन ने सवाल किया, 'क्रूज से तो मेरे पास कोई ड्रग्स भी नहीं मिली, फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया। जब मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, तो मुझे इतने लंबे समय तक जेल में क्यों रखा गया? क्या मैं वास्तव में इसके लायक हूं? सर आपने बहुत गलत किया है और मेरी इज्जत बर्बाद कर दी है।'

इस आधार पर आर्यन को मिली क्लीन चिट

  • NCB के DG संजय सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अरबाज मर्चेंट ने अपने बयान में कहा था कि उसके पास बरामद हुई ड्रग्स आर्यन खान के लिए नहीं थी।
  • ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन का मेडिकल नहीं करवाया गया था, इसलिए यह साबित नहीं हो सका कि आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं?
  • अरबाज ने अपने बयान में यह भी बताया था कि आर्यन ने क्रूज पर ड्रग्स ले जाने से मना किया था।
  • पूछताछ के दौरान किसी भी ड्रग पैडलर ने आर्यन को ड्रग्स सप्लाई करने की बात नहीं कही थी।

2 अक्टूबर NCB ने क्रूज पर रेड की थी
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूडेलिया क्रूज पर 2 अक्टूबर, 2021 को NCB की टीम ने रेड की थी। इस दौरान वहां से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, 22 गोलियां एमडीएमए (एक्स्टसी) और 1.33 लाख रुपए नकद बरामद हुए थे।

क्रूज से एजेंसी ने 14 लोगों को पकड़ा था और कई घंटों की पूछताछ के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धमेचा को 3 अक्टूबर की दोपहर गिरफ्तार दिखाया था। इसके बाद धीरे-धीरे इस केस में 17 और लोगों को अरेस्ट किया गया।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


आर्यन की गिरफ्तारी पर रोए थे शाहरुख: ऑफिसर से कहा- आपने हमें राक्षस जैसा पेश किया, जो समाज को तबाह करने निक... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...