Rechercher dans ce blog

Friday, July 1, 2022

बॉक्स-ऑफिस पर हिट मशीन नहीं रहे अक्षय कुमार? चौंका देंगे आंकड़े - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 9 साल बाद दो फिल्में फ्लॉप
  • 2022 में लगातार दो फिल्में फ्लॉप
  • 'राम सेतु'-'रक्षा बंधन' से उम्मीद

अक्षय कुमार और 2022 में उनकी फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर हश्र आजकल कट्टर वाले बॉलीवुड फैन्स के बीच तगड़ी चर्चा का मुद्दा है. पिछले कई सालों से, हर साल सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में अक्षय की एक न एक फिल्म रहती है. लेकिन आधा 2022 बीत जाने के बाद अक्षय के खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं है.

ऊपर से जो फ्लॉप फिल्में हैं, उनका बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन इतना नीचे रहा कि प्रोड्यूसर्स को सरदर्द की दवा खानी पड़ जाए! ऐसे में जनता की शंका ये है कि क्या अक्षय 'हिट मशीन' कुमार कमजोर पड़ रहे हैं? क्या बॉक्स-ऑफिस पर उनका लोहा जंग खाने लगा है? हम बताते हैं ऐसा क्यों है: 

लॉकडाउन के बाद सबसे ज्यादा रिलीज

बॉक्स-ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन खासतौर पर मंदी लेकर आए. लेकिन अक्षय बॉलीवुड के वो 'ए-लिस्ट' एक्टर हैं जिनकी लॉकडाउन के बाद से सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लॉकडाउन की बंदिशें हटने के बाद से अक्षय की 4 फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं और इनमें से किसी को भी 'छोटे बजट की फिल्म' नहीं कहा जा सकता. ये फिल्में हैं- 'बेल बॉटम' 'सूर्यवंशी' 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज. इसके अलावा अक्षय की दो बड़ी फिल्में 'लक्ष्मी' और 'अतरंगी रे' ओटीटी पर भी रिलीज हुईं. 

सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार

2019 के बाद से शुरू हुई गिरावट  

'लॉक डाउन' के बाद अक्षय की थिएटर्स में रिलीज फिल्मों में एकमात्र कामयाब फिल्म सूर्यवंशी है जिसने 196 करोड़ कमाए. लेकिन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में 'सूर्यवंशी' का कलेक्शन, इससे पहले आई रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' से भी कम रहा जिसने 240 करोड़ का बिजनेस किया था. 

South VS Bollywood: बीता आधा साल, साउथ की 3 फिल्मों की कमाई के आगे बॉलीवुड की हालत खराब

लॉक डाउन के बाद थिएटर्स पूरी तरह नहीं खुले थे टाइप का तर्क यहां काम नहीं करेगा क्योंकि 'सूर्यवंशी' अक्षय की सबसे बड़ी रिलीज में से एक थी और इसे इंडिया में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ऊपर से फिल्म में अक्षय से पहले आए रोहित शेट्टी के धांसू पुलिसवाले- सिंघम और सिम्बा यानी अजय देवगन-रणवीर सिंह भी थे. 

इसके अलावा लॉकडाउन बाद अक्षय की बाकी 3 फिल्मों में से 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' तो ऐतिहासिक किस्म की फ्लॉप हुई हैं. 

2013 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

2013 में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. उसके साथ ही 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' भी टिकट खिड़की पर भीड़ नहीं जुटा पाई थी. 9 साल बाद 2022 में ऐसा हुआ है कि अक्षय की दो फिल्में फ्लॉप हुई हैं. 

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा

ओटीटी पर भी नहीं चला जादू 

लॉकडाउन के बाद से अक्षय की 'लक्ष्मी' और 'अतरंगी रे' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुईं. अब ओटीटी के आंकड़े बताने वाले चाहे जो कहें, लेकिन 'लक्ष्मी' कैसी फिल्म थी इसपर हम बात नहीं करेंगे. बस कहीं भी इसका रिव्यू पढ़ लीजिए और सोशल मीडिया जरा सा खंगाल लीजिए, आपको पता चल जाएगा. 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार का रोल एक लंबा स्पेशल अपीयरेंस कहा गया था, मगर वैसे फिल्म धनुष और सारा अली खान की बताई गई थी. 

लॉक डाउन से पहले धमाकेदार था साल

2020 में कोविड-19 के कारण दुनिया के घर में पैक हो जाने से पहले, साल 2019 अक्षय के लिए बहुत जोरदार रहा था. एक ही साल में उन्होंने 'केसरी' 'हाउसफुल 4' 'मिशन मंगल' और 'गुड न्यूज' जैसी धमाकेदार बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन वाली फिल्में दी थीं. इस हिसाब से जनता में थिएटर्स खुलते ही अक्षय की फिल्मों का तूफानी क्रेज होना चाहिए था. मगर हुआ क्या, वो सभी जानते हैं! 

जब सुष्मिता सेन को भीड़ के बीच महेश भट्ट ने किया बेइज्जत, एक्ट्रेस ने छोड़ा शूट

2019 के बाद से बतौर सोलो-स्टार हिट नहीं

2019 में आई 'केसरी' अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म थी जिसमें वो अकेले बड़े स्टार थे. उसके बाद से 'मिशन मंगल' में उनके साथ विद्या बालन-तापसी पन्नू, 'गुड न्यूज' में करीना कपूर खान-कियारा अडवाणी-दिलजीत दोसांझ, 'हाउसफुल 4' में तो भर-भर के स्टार्स और 'सूर्यवंशी' में रोहित शेट्टी का पूरा कॉप यूनिवर्स ही 'अवेंजर्स' बना हुआ था. यानी पूरी तरह सिर्फ अपने दम पर फिल्म को 100 करोड़ पार खींचे हुए अक्षय को 3 साल तो हो ही गए हैं. 

केसरी में अक्षय कुमार

'पिक्चर अभी बाकी है'

ऊपर का पूरा मामला पढ़ के अक्षय के फैन्स को अनुलोम-विलोम करने की जरूरत नहीं है, चिल डूड! 2022 अभी आधा ही बीता है. इस साल अभी अक्षय की दो बड़ी फिल्में बाकी हैं. 11 अगस्त को 'रक्षा बंधन' के साथ अक्षय, बॉक्स-ऑफिस पर सीधा आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से भिड़ने वाले हैं. इसके अलावा अक्षय की 'राम सेतु' भी 24 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है.

माइथोलॉजी से कनेक्शन करने वाली इस कहानी से भी फैन्स को बहुत उम्मीदें हैं. कमाल की बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में अकेले अक्षय की ही स्टार-पावर के भरोसे हैं. यानी अगर जोरदार कमाई हो गई, तो अक्षय का भौकाल वापिस लौट आएगा.

Adblock test (Why?)


बॉक्स-ऑफिस पर हिट मशीन नहीं रहे अक्षय कुमार? चौंका देंगे आंकड़े - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...