Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 31, 2022

KBC 14 live updates: अनुश्री घर लेकर लौटे केवल 10 हजार, यह था आसान सा प्रश्न - Aaj Tak

KBC 14 updates in hindi: टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक ऐसा शो है, जहां हर रोज नए कंटेस्टेंट्स आते हैं और खेल में जान डाल देते हैं. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार शुक्रवार का दिन प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के लिए रखा गया है. इसके साथ ही और भी कई दिलचस्प बदलाव गेम में किए गए हैं. बुधवार के एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवालों के साथ हुई. हॉट सीट पर अनिल आए. यह पेशे से टीचर हैं. इसके बाद अनुश्री आईं जो बैंकर हैं. दोनों ही कंटेस्टेंट्स 10 हजार रुपये लेकर लौटे. दोनों ने ही एक लाख 60 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया. पढ़ें अपडेट्स...

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स के साथ खेला. हॉट सीट पर वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता आईं. यह पटियाला की रहने वाली हैं. यह वेटलिफ्टिंग में प्रैक्टिस करती हैं. पहुंचते ही कोमल गुप्ता काफी इमोशनल हो गईं. अमिताभ बच्चन ने टिशू पेपर दिया और कहा कि ऐसा करना सही नहीं है. कैसे खेलेंगे अगर ऐसा करेंगी आप. कोमल ने कहा कि मैं तीन दिन से ट्राय कर रही थी. इसपर बिग बी ने संतावना देते हुए कहा कि पानी तो पी लीजिए. जितने पुरुष कंटेस्टेंट्स हैं, उन्हें जलन होती है. जितनी महिलाएं हॉट सीट पर आती हैं, वह इमोशनल हो जाती हैं तो आप उन्हें चुप कराते हैं. हमें नहीं कराते हैं आप. बिग बी का इतना कहते ही दर्शक हंसने लगे. कोमल का हौसला बढ़ाते हुए अमिताभ ने ढेर सारी धनराशि घर लेकर जाने के लिए विश किया. खेल यहीं समाप्त होता है. कल के नए एपिसोड की शुरुआत कोमल गुप्ता के साथ होगी.

अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से एको सवाल पूछा. इसका सही जवाब देकर ढेरों इनाम जीते जा सकते हैं. सवाल था भगवान गणेश के इन नामों में से कौन सा नाम इस तथ्य को दर्शाता है कि वह अपने पिता के सेवकों के मुखिया थे? विनायक, एकदंत, गणपति या फिर लंबोदरा.

1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
इनमें से किस राज्य की तटरेखा है और हिमालय का एक छोटा सा हिस्सा भी इससे होकर गुजरता है? महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम या फिर अरुणाचल प्रदेश. इस प्रश्न के लिए अनुश्री ने 50-50 लाइफलाइन ली. पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश बचा. इसका सही जवाब था पश्चिम बंगाल. 

अनुश्री ने इस सवाल का गलत जवाब दिया. वह घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गईं. अनिल की ही तरह वह एक लाख 60 हजार के सवाल पर अटक गईं और दूसरे पड़ाव पर आते-आते रह गईं. 

80 हजार के लिए सवाल
महाभारत में अपने क्रोध के लिए प्रसिद्ध किस ऋषि ने कुंती को पुत्रों की प्राप्ति के लिए देवताओं को बुलाने का मन्त्र सिखाया था? ऋषि दुर्वासा, ऋषि विश्वमित्र, ऋषि व्यास या फिर ऋषि अगस्त्य. इस प्रश्न के लिए अनुश्री ने लाइफलाइन ली वीडियो कॉल अ फ्रेंड. अनुश्री ने अपने काका को फोन लगाया. इसका सही जवाब था ऋषि दुर्वासा.

40 हजार के लिए सवाल
यदि कोई 'मायोपिया' से पीड़ित है तो इनमें से किसका उपयोग उसे ठीक करने के लिए किया जाएगा? सुनने की मशीन, पेसमेकर, चश्मा या फिर पट्टी. इसका सही जवाब था चश्मा.

20 हजार के लिए सवाल
कौन से अभिनेता इस फिल्म पारिवारिक चित्र क्रम में दिखाई देंगे? अनिल कपूर, इमरान खान, अजय देवगन या फिर सैफ अली खान. इसका सही जवाब था सैफ अली खान.

10 हजार के लिए सवाल
स्कैन करने और जानकारी पढ़ने के लिए बैंकिंग में व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली तकनीक, एमआईसीआर में 'एमआई' अक्षरों का क्या अर्थ है? मशीन इनपुट, मैग्नेटिक इंक, मशीन इंटरफेस या फिर मल्टीप्ल इनपुट. इसका सही जवाब था मैग्नेटिक इंक. इस सवाल का जवाब देने के लिए अनुश्री ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली थी. 

पांच हजार के लिए सवाल
संत नामदेव और संत तुकाराम किस प्रकार की भक्तिमय कविता लिखने के लिए प्रसिद्ध हैं? अभंग, पोवाडा, दोहा या फिर गजल. इसका सही जवाब अभंग. 

तीन हजार के लिए सवाल
इस संरचना को पहचानें, जो वर्तमान में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है? पेट्रोनास टावर, बुर्ज खलीफा, वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर या फिर शंघाई टावर. इसका सही जवाब था बुर्ज खलीफा.

दो हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सा शब्द स्टार्टअप्स की सहायता करने वाली योजना के साथ-साथ अस्पतालों में शिशु देखभाल के उपकरण, दोनों के लिए उपयोग किया जाता है? थर्मामीटर, स्टेथोस्कोप, इनक्यूबेटर या फिर वेंटीलेटर. इसका सही जवाब था इनक्यूबेटर.

एक हजार के लिए सवाल
आमतौर पर आपको इनमें से क्या एक बढ़ई के औजार बक्से में नहीं मिलेगा? चित्र विकल्प ए, चित्र विकल्प बी, चित्र विकल्प सी या फिर चित्र विकल्प डी. इसका सही जवाब था चित्र विकल्प डी.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अनुश्री धतिंगण पहुंचीं. यह अहमदाबाद, गुजरात से आई हैं. कंपैनियन के रूप में उनकी मम्मी, पापा और पति आए हैं. पति रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर कार्यरत हैं. अमिताभ बच्चन यह बात सुनकर शॉक्ड रह गए. उन्होंने प्रणाम किया. बिग बी का कहना रहा कि उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आरबीआई का ब्रैंड एम्बेस्डर यहां पहुंचे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने अनुश्री की साड़ी की तारीफ की. अनुश्री ने बताया कि यह उनकी मम्मी की साड़ी है. अमिताभ ने साड़ी जितनी खूबसूरती से बनी है, इसको लेकर बातें कही.     

1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन से भारतीय अकादमी पुरस्कार समारोह के समय अपना ऑस्कर लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं थे? एआर रहमान, भानू अथैया, सत्यजीत रे या फिर रेसुल पुकुट्टी. इस प्रश्न का जवाब देने के लिए अनिल ने 50-50 लाइफलाइन ली. विकल्प बचे एआर रहमान और सत्यजीत रे. अनिल ने एआर रहमान कहा था जो कि गलत जवाब था. इसका सही जवाब था सत्यजीत रे. अनिल ने इस प्रश्न का जवाब देने में शायद जल्दबाजी कर दी. साथ ही अनिल ने वीडियो क़ल अ फ्रेंड भी लिया, लेकिन जवाब देने में वह जल्दबाजी कर बैठे.

हालांकि, अनिल के जज्बे की दाद देनी पड़ेगी. अमिताभ बच्चन ने बड़ी ही मायूसी के साथ उनसे कहा कि उन्हें बुरा लग रहा है कि वह घर केवल 10 हजार रुपये लेकर लौट रहे हैं. इसपर अनिल ने कहा कि कोई बात नहीं सर, मेरे लिए यहां तक आना ही काफी था. कम से कम कुछ तो घर लेकर लौट रहा हूं. अमिताभ बच्चन ने अनिल के मेहंदी डिजाइन्स की काफी तारीफ भी की.

80 हजार के लिए सवाल
एक प्रो कबड्डी रचना में, मैट के सबसे दूर के छोरों पर स्थित पोजीशन को क्या कहते हैं? कवर्स, कॉर्नर्स, सेंटर्स या इन्स. इस सवाल का जवाब देने के लिए अनिल ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था कॉर्नर्स.

60 हजार के लिए सवाल
भारत के अंतिम मुगल सम्राट, बहादुर शाह जफर को किस वर्तमान देश में निर्वासित कर दिया गया था? यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, म्यांमार या फिर चीन. इसका सही जवाब था म्यांमार.

40 हजार के लिए सवाल
2022 में उद्घाटित, कौन सा एक्स्प्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा के साथ जिलों से होकर गुजरता है? बुंदेलखंड, रायलसीमा, विदर्भ या फिर पूर्वांचल. इसका सही जवाब था बुंदेलखंड.

20 हजार के लिए सवाल
इनमें से किस हिंदू देवता को आमतौर पर शंख, चक्र, गदा और कमल के साथ चित्रित किया जाता है? भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान या फिर भगवान विष्णु. इसका सही जवाब था भगवान विष्णु.

10 हजार के लिए सवाल
यदि आप आईआरसीटीसी वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं तो आप इनमें से क्या काम कर रहे हैं? अपना मोबाइल बैलेंस रिचार्ज, पासपोर्ट के लिए आवेदन, रेल टिकट बुकिंग या फिर चित्र ढूंढना. इसका सही जवाब था रेल टिकट बुकिंग. 

पांच हजार के लिए सवाल
इस गाने के वीडियो की शूटिंग इनमें से किस देश में हुई है? यूनान, इजराइल, मिस्र या फिर तुर्की. इसका सही जवाब था मिस्र. 

तीन हजार के लिए सवाल
इनमें से किस पौधे की पत्तियों से मेहंदी का लेप बनाया जाता है? तुलसी, चंदन, नारियल या फिर हिना. इसका सही जवाब था हिना.

जब अनिल से अमिताभ बच्चन ने मेहंदी से जुड़ा यह सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके घर पर वह अपनी मां के मेहंदी लगाते थे. धीरे-धीरे करके वह मेहंदी लगाने में एक्स्पर्ट हो गए. अमिताभ बच्चन ने अनिल को उनके द्वारा लगाए डिजाइन्स दिखाए. अनिल ने मेहंदी को लेकर और उसके डिजाइन्स को लेकर अमिताभ को अहम जानकारी भी दी. इसपर अमिताभ ने अनिल की चुटकी लेते हुए कहा कि मेहंदी में वधु अपने पति के नाम के अक्षर छिपाती है. यह एक खेल होता है, जिसपर अनिल ने कहा कि सर, मुझे क्या पता मेरी शादी नहीं हुई. 

दो हजार के लिए सवाल
टाइपिंग को छोटे अक्षरों में बदलने के लिए, आपको इनमें से कौन सा बटन दबाना होगा? स्पेसबार, टैब, एस्केप या फिर कैप्स लॉक. इसका सही जवाब था कैप्स लॉक.

एक हजार के लिए सवाल
एक क्रिकेट पिच के दोनों छोरों को मिलाकर कुल कितनी बेल्स होती हैं? 3, 4, 5 या फिर 7. इसका सही जवाब था 4.

सबसे पहले हॉट सीट पर अनिल माथुर आए जो कानपुर के रहने वाले हैं. यह पेशे से टीचर हैं. यह ग्रामीण इलाके में स्कूल में पढ़ाते हैं. 

Adblock test (Why?)


KBC 14 live updates: अनुश्री घर लेकर लौटे केवल 10 हजार, यह था आसान सा प्रश्न - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...