बीस साल बाद बड़े परदे पर एक साथ दिखने जा रहे अभिनेताओं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की नई फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर यहां मंगलवार को पत्रकारों ने बाउंसरों के साये में देखा। जिस सिनेमाघर में ये टीजर दिखाया गया, वह हर कतार के साथ बाउंसर मौजूद रहे और किसी भी पत्रकार के मोबाइल फोन जेब या पर्स से निकालने पर उसे तुरंत वापस अंदर रखने को कहते रहे। हिंदी सिनेमा में किसी फिल्म के टीजर के सार्वजनिक प्रिव्यू पर ऐसी सुरक्षा व सख्ती पहली बार देखी गई। यहां तक कि टीजर का प्रदर्शन हो जाने के बाद भी किसी तरह की फोटो खींचने की मनाही रही।
पिछले कुछ समय से जिस तरह से बॉलीवुड की फिल्में हाशिए पर जा रही हैं। उससे बड़े बड़े सितारों और मेकर्स की नींद उड़ी हुई है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए तरह तरह के फंडे अपनाए जा रहे हैं। टीजर देखना है, लेकिन इसके बारे में नहीं लिखना हैं, स्टार्स की बातें सुननी है, लेकिन उसके बारे में किसी से चर्चा नहीं करनी है, हिंदी सिनेमा की ये नई प्रचार रणनीति है। और, ये सब तब है जब टीजर इसके अगले दिन यानी बुधवार को ही रिलीज होने जा रहा है।
वैसे इस इवेंट पर अभिनेता ऋतिक रोशन ने सैफ अली खान की तारीफ करते हुए कहा कि सैफ बहुत रियल एक्टर है। ऋतिक रोशन की यह बात सुनकर पहले तो सैफ बहुत खुश हुए लेकिन अगले ही पल थोड़ा असहज भी दिखे। उनको अहसास हो गया कि ऋतिक रोशन ने उनकी कुछ ज्यादा ही तारीफ कर दी। बता दें कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इससे पहले एक साथ फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में साल 2002 में एक साथ नजर आए थे।
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में विक्रम की भूमिका में सैफ अली खान और वेधा की भूमिका में ऋतिक रोशन हैं। ये फिल्म इसी नाम से तमिल में साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म का हिंदी रीमेक है। मूल तमिल फिल्म में विक्रम की भूमिका आर माधवन ने वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने निभाई थी। फिल्म बनाने वाले चाहते थे कि हिंदी रीमेक में भी विक्रम का किरदार आर माधवन ही निभाएं, लेकिन अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त रहने की वजह से आर माधवन यह फिल्म नहीं कर पाए।
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में वेधा की भूमिका सबसे पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, इसके बाद ये किरदार आमिर खान के पास गया। दोनों के इंकार कर देने के बाद ये फिल्म ऋतिक रोशन तक पहुंची। हालांकि, टीजर रिलीज के दौरान जब फिल्म के निर्देशकों पुष्कर और गायत्री से इस बारे में सवाल हुए तो उन्होंने कहा कि फिल्म में शुरू से सैफ अली खान को विक्रम और ऋतिक रोशन को वेधा के रोल के लिए फाइनल किया गया था। इन दोनों को भी अपने रोल चुनने का विकल्प नहीं दिया गया था।
Adblock test (Why?)
Vikram Vedha Teaser: ‘विक्रम वेधा’ का आज रिलीज होगा टीजर, पढ़िए प्रिव्यू शो पर मुंबई मे क्या क्या हुआ - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment