Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 21, 2022

Boycott Bollywood ट्रेंड से फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल, Swara Bhaskar बोलीं- करण जौहर की फिल्में घटिया... - Aaj Tak

स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रहे बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बात की. स्वरा ने कुछ दिन पहले भी अक्षय कुमार को डिफेंड करते हुए कहा था कि उन्हें सॉफ्ट टार्गेट बनाया जा रहा है. अब स्वरा ने करण जौहर का पक्ष लिया है. स्वरा ने कहा कि करण को वो लोग टार्गेट कर रहे हैं जो 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय अटैक मोड में थे. स्वरा का कहना है कि करण को नेपोटिज्म और फिल्मों के लिए भला बुरा कहना एक अलग बात है और सुशांत की मौत का जिम्मेदार बनाना अलग.

कातिल नहीं करण जौहर

स्वरा भास्कर ने कनेक्ट एफएम से बातचीत में कहा कि 'इंडस्ट्री में डर का माहौल हो गया है. अब हर कोई ये सोचता है कि कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना है. फिल्म इंडस्ट्री में सबको ये लगने लगा है कि यहां कुछ तो चल रहा है. इससे तो बेहतर होगा कि किसी से कुछ कहो ही मत. सब डर में हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए. कोई भी अब किसी भी बात पर राय ही नहीं देना चाहता है.'

स्वरा ने करण जौहर और उन सेलेब्रिटीज का उदाहरण दिया, जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त टार्गेट किया गया था. स्वरा ने कहा कि करण जौहर जैसे सेलेब्रिटी पर भी अटैक किया गया था. लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा, क्योंकि सबको ट्रोल और आलोचनाओं की चिंता थी. सबको डर था कि कुछ कह दिया तो बेकार पंगा हो जाएगा. स्वरा ने आगे कहा- 'आपको करण जौहर की फिल्मों घटिया लग सकती हैं. उसके नेपोटिज्म से दिक्कत हो सकती है. लेकिन आपकी दिक्कत और डिसलाइक का मतलब ये नहीं कि वो कातिल हैं.' 

स्वरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी जहां चार यार हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. स्वरा ने इससे पहले अक्षय कुमार की सोच से भी खुद को अलग बताया था. स्वरा ने अक्षय की फिल्म च्वाइस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हम एक्टर्स हैं. हम एक स्टोरीटेलर्स हैं. हमें फिल्मे ऐसी करनी कहानी करनी चाहिए जो सच हो, ना कि वो जो प्रोपोगेंडा लिए हुए हो. 

Adblock test (Why?)


Boycott Bollywood ट्रेंड से फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल, Swara Bhaskar बोलीं- करण जौहर की फिल्में घटिया... - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...